Homeअपराधबीकेटी में ज्वैलरी लूटने के विरोध पर हुई थी वृद्धा की हत्या,हुआ...

बीकेटी में ज्वैलरी लूटने के विरोध पर हुई थी वृद्धा की हत्या,हुआ खुलासा

बीकेटी,लखनऊ/लाइव सत्यकाम न्यूज :बख्शी का तालाब थाना अंतर्गत बीते दिनों गायब वृद्ध महिला रजाना गौतम(65) निवासी मामपुर बीकेटी का शव उसके गांव के समीप सागौन की बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया था,जिसका खुलासा पुलिस ने बुधवार को थाना पर प्रेसवार्ता में किया। सहायक पुलिस आयुक्त बीकेटी अनमोल मुकुट ने बताया कि आरोपी ने वृद्धा की ज्वैलरी लूटने के बाद हत्या कर उसके पर्स को वही पर फेंककर निकल गया था।वही शव मिलने के बाद वृद्धा की फूफेरी बहू लक्ष्मी ने दूर के भतीजे पर हत्या करने का आरोप लगाया था,जिसके बाद मृतक के भतीजे सहित अन्य कई संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया था,लेकिन कोई हल नही निकला था। जिसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और बीटीएस सिस्टम की मदद से पुलिस ने घटना के समय मौजूद एक मोबाइल नेटवर्क को ट्रैक किया। और मामपुर गांव निवासी तेजबहादूर उर्फ तेजा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया तो आरोपी ने हत्या कर ज्वैलरी लूटने का जुर्म कबूल किया।जिसके बाद हत्यारे के पास से वृद्धा की लूटी 162 ग्राम की चांदी की पायल बरामद कर बुधवार को पुलिस की क्राइम ब्रांच,क्राइम सर्विलांस टीम डीसीपी उत्तरी व थाना बीकेटी की संयुक्त टीम द्वारा रजाना हत्याकांड का सफ़ल अनावरण कर हत्यारे को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular