Homeअपराधशातिर अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ :थाना चिनहट पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तारी फैजाबाद सर्विस रोड स्थित जेप्टो के स्टोर के पास की गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अश्वनी कुमार के रूप में हुई, जो गाजीपुर जिले के ग्राम दोरा का निवासी है और वर्तमान में बाराबंकी जिले के साई सिटी बडेल में रहता है।पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर की थार गाड़ी को रोका गया, जिसमें अश्वनी कुमार सवार था। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इस पर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे हिरासत में लिया गया।अश्वनी कुमार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसकी थार गाड़ी (नंबर UP32QH8010) को धारा 207 MV एक्ट के तहत सीज किया। पुलिस अन्य थानों और जनपद से अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है।(आरएनएस )

RELATED ARTICLES

Most Popular