दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत हुई है. बीजेपी की 48 सीटें आई हैं. आम आदमी पार्टी को महज 22 सीटें मिली हैं. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जैसे आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता बीजेपी की आंधी में अपनी सीट तक नहीं बचा पाए. कांग्रेस की तो 67 सीटों पर जमानत ही जब्त हो गई.
27 साल बाद बीजेपी ने दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. शनिवार को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को 48 सीटें मिली हैं. चौथी बार सत्ता में आने का सपना संजोए बैठी आम आदमी पार्टी को महज 22 सीटें मिली हैं. पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जैसे दिग्गज नेता अपनी सीट नहीं बचा पाए हैं. कांग्रेस पिछले दो चुनावों की तरह इस बार भी शून्य पर ही सिमट गई है. 70 में से 67 सीटों पर कांग्रेस की जमानत जब्त हो गई.