लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : लोक अदालत के जनक, समाजवादी सोच के धनी बैरिस्टर बाबू शिव दयाल सिंह चौरसिया की 30 वी पूण्यतिथि बनारस के जिला कार्यालय में मनाई गयी।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश यादव नें इस अवसर पर कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के बारे में सोचने वाले, उन्हें न्याय दिलाने के लिए लोक अदालतों का गठन करवाने वाले ,काका कालेकर आयोग के सदस्य, पूर्व राज्यसभा सांसद, समाज शिरोमणि बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया को हम उनके पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन करते हैंl
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अवधेश चौरसिया प्रधान खजनी गोरखपुर, प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ आनंद चौरसिया, घनश्याम चौरसिया, किशन सेठजी, संतोष यादव, वरिष्ठ सपा नेता हीरू यादव, संतोष चौरसिया, रामकुमार पहलवान, धर्मवीर पटेल, गणेश चौरसिया, अंशु चौरसिया, संदीप चौरसिया आदि लोग शामिल रहे।


