Homeमनोरंजनवर्ल्ड डांस डे पर रत्ना डांस अकादमी में हुआ बॉलीवुड फिल्मोनिया डांस...

वर्ल्ड डांस डे पर रत्ना डांस अकादमी में हुआ बॉलीवुड फिल्मोनिया डांस शो

गोमती नगर, विनय खंड-4 में बेटियों संग नाची माताएं

लखनऊ,लाइव सत्यकाम न्यूज। वर्ल्ड डांस डे पर मंगलवार 29 अप्रैल को रत्ना अस्थाना के निर्देशन में “बॉलीवुड फिल्मोनिया डांस शो” का आयोजन किया गया। गोमती नगर विनय खंड के एम-4/76 स्थित “रत्ना डांस अकादमी” में हुए इस आयोजन में बेटियों से लेकर माताएं तक ने बॉलीवुड के लोकप्रिय गीतों पर नृत्य किया।

मुख्य अतिथि लोकप्रिय कथक नृत्यांगना अरुणिमा राय ने “कथा कहे सो कथक कहावे” के माध्यम से उत्तर प्रदेश की विश्व प्रसिद्ध कथक परंपरा को समझाया। इसके साथ ही उन्होंने कला रसिकों का आवाहन किया कि ग्लोबल विलेज के युग में नृत्य कहीं का भी सीखा जा सकता है पर यूपी वालों को अपनी प्रतिष्ठित कथक परंपरा पर गर्व होना चाहिए।

“बॉलीवुड फिल्मोनिया डांस शो” में स्वैग गर्ल्स कैटेगरी में श्री मौर्या ने “चक धूम धमू”, स्वस्तिका त्रिपाठी ने “आजा नच ले” और अग्रिता यादव ने “नैनो वाले ने” गाने पर जोशीला डांस कर खूब तालियां बटोरीं। दूसरी ओर स्मार्ट मदर कैटेगरी में अंजू सिंह ने “उनसे मिली नजर”, नीता दास ने “छम छम”, शिप्रा दास ने “कोई शहरी बाबू”, किरन सिंह ने “घूमर” और रचना श्रीवास्तव ने “बोल ना हल्के हल्के” ने बेहतरीन नृत्य संयोजन पेश कर प्रशंसा हासिल की।

इस अवसर पर बबीता साहू, प्रीति श्रीवास्तव, श्वेता मनराल, रश्मि गुप्ता, नीलम गुप्ता, अर्निका श्रीवास्तव और संतोष दास सहित अन्य उपस्थित रहे। बॉलीवुड फिल्मोनिया डांस शो” में कॉस्मेटोलॉजिस्ट अंजलि बहरा ने आंखों के श्रंगार के बारे में बताया कि बेस्ट क्वालिटी के आई बेस-कन्सीलर उपयोग करने से आई मेकअप बहुत स्मूथ और नेचुरल लगेगा।

इस अवसर पर भारतेन्दु नाट्य अकादमी के पूर्व निदेशक पुनीत अस्थाना ने बताया कि हर साल 29 अप्रैल को विश्व डांस डे मनाया जाता है। साल 1982 में यूनेस्को की अंतरराष्ट्रीय थियेटर संस्था की अंतरराष्ट्रीय डांस समिति ने मॉडर्न बैले के निर्माता जीन जॉर्ज नोवेरे के जन्मदिन पर इस दिन को मनाने की घोषणा की थी।

कार्यक्रम संयोजिका शुभ्रा अस्थाना ने कहा कि भारतीय संस्कृति में महादेव को नटराज अर्थात नृत्य का राजा कहा गया है। इसलिए भारत में संगीत, नृत्य वादन का आध्यात्मिक स्थान हासिल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular