Homeराजनीतिउत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सपा ने 6 सीटों पर विजय...

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सपा ने 6 सीटों पर विजय दर्ज की

सपा नेता अरविंद यादव ने सभी विजई सदस्यों को दी शुभकामनाएं

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम् पूर्व मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश अखिलेश यादव के निर्देश पर उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाग लिया समाजवादी पार्टी के द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्य , पंचायत सदस्य , ग्राम प्रधान के पद पर 14 सीटो पर प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे , अखिलेश यादव की पी. डी. ए (पिछड़ा ,दलित ,अल्पसंख्यक,) रणनीत के तहत जनता के बीच पहुँच कर जनसंपर्क किया , एवम् ग्रामीण क्षेत्र में बदहाल सफ़ाई व्यवस्था की पोल खोलकर वोट माँगने का कार्य किया था।

जिसका परिणाम समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जनता ने अपना सहयोग एवं मत देकर 6 सीटो पर विजयी बनाया। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने कहा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा ये जीत उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता की जीत है और हेम काम करने का अवसर दिया है।

समाजवादी पार्टी आने वाले सभी चुनाव में पी.डी. ए. की रणनीत के तहत चुनाव लड़ेगी !इस मौक़े पर
अमित कुमार( प्रदेश अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड ) एवं नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य मुंडियाँ पिस्तौर देहात ,
अरविंद दिवाकर ,( उपविजेता क्षेत्र पंचायत सदस्य चकरपुर )
नितिन दिवाकर ( ग्राम पंचायत सदस्य)
सादक अली ( पति क्षेत्र पंचायत सदस्य धनसारा)
अंकित कश्यप मो. आज़म जगदीश,दबीर,रिहान,असगर।

RELATED ARTICLES

Most Popular