लाइव सत्यकाम न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से आयोजित कराने के लिए सप्तागिरी उलाका सांसद एवं हरिशंकर गुप्ता-पूर्व विधायक (दिल्ली) को उत्तरदायित्व सौंपा गया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सहयोग से उक्त सदस्यगण इस ‘‘टैलेंट हंट’’ प्रोग्राम को पूरे प्रदेश भर में आयोजित करेंगे।
उक्त विषय पर आयोजित आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय लखनऊ पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिशंकर गुप्ता, पूर्व विधायक (दिल्ली) ने कहा कि आज जिस तरह का झूठ, अफवाह और फेक न्यूज़ का माहौल सत्ताधारी दल भाजपा ने पूरे देश में बना रखा है उससे लड़ने के लिए, उनके झूठ और अफवाह को खारिज करने के लिए इस अभियान के तहत पूरे देश के हर एक जिले से बेहतर प्रतिभाओं को जिनका कांग्रेस विचारधारा में विश्वास हो, जिन्हें मुद्दों और इतिहास की बेहतर समझ हो, जिनकी वाणी में ओज हो ऐसे लोगों को हम इस अभियान के तहत खोज कर उन्हें भाजपा के इस झूठ और प्रोपोगेंडा को खत्म करने की जिम्मेदारी सौंपेंगे।
गुप्ता ने कहा की उत्तर प्रदेश में इस अभियान को पांच चरण में पूर्ण किया जाएगा।
पहले चरण में इस अभियान को पूरा करने वाली कमेटी का गठन किया जाएगा साथ ही रजिस्ट्रेशन एवं अभियान का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
दूसरा चरण ऑनलाइन स्क्रीनिंग का होगा। जिसमें तहत हम जोनवार प्रतिभागियों की शॉर्ट लिस्टिंग करेंगे। यह चरण ऑनलाइन इंटरव्यू पर आधारित होगा
तीसरे चरण में दूसरे चरण के शॉर्ट लिस्टेड प्रतिभागियों को प्रदेश के 6 जोनों में जोन वाइस साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाएगा।
चौथे चरण में राजधानी लखनऊ में तृतीय चरण के शॉर्ट लिस्टेड प्रतिभागियों को बुलाया जाएगा, जिन्हें एक वृहद मूल्यांकन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इस प्रक्रिया के निर्णायक मंडल में एआईसीसी के जोनल/नोडल कोऑर्डिनेटर, प्रदेश अध्यक्ष या उनका प्रतिनिधि, प्रदेश सीएलपी लीडर या उनका प्रतिनिधि, एआईसीसी मीडिया पर्यवेक्षक और एक मीडिया एक्सपर्ट शामिल होंगे।
अंतिम चरण में रिजल्ट की घोषणा की जाएगी तथा चयनित अभ्यर्थियों की प्रशिक्षण दिया जाएगा।
गुप्ता ने कहा कि इस वृहद अभियान के तहत हम राष्ट्रीय प्रवक्ता, प्रदेश प्रवक्ता, जिला प्रवक्ता, पैनलिस्ट, रिसर्च कोऑर्डिनेटर और पब्लिकसिटी कोऑर्डिनेटर नियुक्त करेंगे।
उ0प्र0 में इस अभियान को सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए एक संचालन कमेटी बनाई गई है।


