Homeराजनीतिचुनाव आयोग की चुप्पी सत्ता की मिलीभगत का प्रमाण :लोकदल

चुनाव आयोग की चुप्पी सत्ता की मिलीभगत का प्रमाण :लोकदल

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : लोकदल अध्यक्ष सुनील सिंह ने अपने बयान में कहा है कि राहुल गांधी द्वारा देशभर में हुए वोट चोरी के सनसनीखेज खुलासे ने साबित कर दिया है कि लोकतंत्र को सत्ता के लालच में खुलेआम लूटा जा रहा है। यह केवल धांधली नहीं, बल्कि जनता की आंखों के सामने भारत के लोकतंत्र की हत्या है।

चुनाव आयोग संस्था को लोकतंत्र का प्रहरी कहा जाता है, वही सत्ता के दबाव में गूंगा और अंधा बना बैठा है। अगर चुनाव आयोग की रीढ़ बची है, तो उसे तुरंत इस घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में करानी चाहिए। जनता का जनादेश चुराने वालों को सजा मिले – यह कोई तकनीकी गलती या साधारण त्रुटि नहीं, बल्कि संगठित अपराध है। इसमें शामिल अधिकारियों और दलालों को जेल की सलाखों के पीछे डाला जाना चाहिए।

सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनाव आयोग की चुप्पी सत्ता की मिलीभगत का प्रमाण है। अगर वोट चोरी रोकी नहीं गई तो देश की जनता का विश्वास चुनावी प्रक्रिया से उठ जाएगा और इसकी जिम्मेदारी सीधे चुनाव आयोग और केंद्र सरकार की होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular