लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ/बुलंदशहर : समाजवादी मजदूर सभा की पदाधिकारियों की समीक्षा सत्यापन मासिक बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बुलन्दशहर रामकुमार यादव ने की
व संचालन सतीश गौतम जिला महासचिव ने किया।
बैठक में मुख्य अतिथि मोमिन चौहान प्रदेश सचिव ने पदाधिकारियों की समीक्षा सत्यापन करते हुए कहा सभी साथी ध्यान देकर पीडीए नायक राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार बूथ स्तर तक मजबूती से समाजवादी पार्टी का काम करें होने वाले जिला पंचायत सदस्य चुनाव में जिला अध्यक्ष बुलन्दशहर समाजवादी पार्टी मतलूब अली द्वारा घोषित प्रत्याशीयों को जिताने के लिए ताकत लगाकर विजयी करें।
बैठक में उपस्थित चौधरी चन्द्रपाल सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी मजदूर सभा लोकेश यादव सहीद अहमद और समीम सैफी नीतू सिंह दीपांशी जमाल चौहान तनवीर खां शमसाद खां ताराचंद जाटव खलील अहमद सफी इरसाद सैफी हरिओम गुप्ता मुरसलीम जगदीश सिहं काले खां तारा चंद प्रजापति जगदीश जुलमुकार लियाकत अली मुस्तफा खां वेदप्रकाश पाल अली हसन खां।


