Homeराजनीतिदेश और राज्य में समाजवादी सरकार लाना जरूरी:महमूद ख़ान क़ादरी

देश और राज्य में समाजवादी सरकार लाना जरूरी:महमूद ख़ान क़ादरी

समाजवादी युवजन सभा में महमूद को मिली प्रदेश उपाध्यक्ष की कमान

लाइव सत्यकाम न्यूज, लखनऊ : समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठन समाजवादी युवजन सभा की राज्य इकाई में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए महमूद ख़ान क़ादरी।

जालौन निवासी महमूद ख़ान पिछले कई वर्षों से समाजवादी पार्टी में सक्रिय रहे हैं। बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई भागों में महमूद ख़ान युवाओं में लोकप्रिय और सामाजिक कार्यों से काफी चर्चित भी हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल नें अपनी संस्तुति भी दी। जिसके बाद युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरि नें महमूद ख़ान को राज्य इकाई में प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्ति किया।

मनोनयन के बाद महमूद ख़ान के समर्थकों में जबर्दस्त उत्साह देखा गया। गृह जनपद जालौन में उनका जगह जगह स्वागत और अभिनंदन भी किया गया।

पद मिलने के बाद महमूद ख़ान नें बताया कि मिशन 2027 के तहत यूपी में समाजवादी परचम लहराना उनका मकसद है। पीडीए की भावना के अनुरूप समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना ही उनका लक्ष्य है। ख़ान का कहना है कि संगठन के जरिए हर बूथ पर 20 यूथ मजबूती से कार्य करेंगे।

कहीं भी किसी प्रकार का षडयंत्र इस बार नहीं होने देंगे। देश और प्रदेश में भाईचारे को फिर से मजबूत करने के लिए आवश्यक हो गया है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाई जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular