Homeराजनीतिप्रदेश सरकार मछुआ समाज के हित में लगातार काम कर रही :मंत्री...

प्रदेश सरकार मछुआ समाज के हित में लगातार काम कर रही :मंत्री संजय निषाद

निषाद पार्टी की संवैधानिक अधिकार यात्रा महोबा पहुँची

लखनऊ/महोबा :निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” के तत्वावधान में निकाली जा रही संवैधानिक अधिकार यात्रा दूसरे चरण के चौथे दिन आज जनपद महोबा पहुँची। निषाद पार्टी-राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद के नेतृत्व में यात्रा का जनपद महोबा में भव्य स्वागत हुआ।
श्री निषाद जी ने यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मछुआ समाज के हित में लगातार काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में उनके मंत्री से पूर्व भी प्रदेश में सरकारें रही हैं किंतु 2022 से पूर्व प्रदेश के मत्स्य विभाग में केवल एक केंद्रीय योजना का संचालन किया जा रहा था और इसमें भी कोई दो राय नहीं है पूर्व की समाजवादी सरकार ने केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही मछुआ समाज के लिए सबसे महत्वपूर्ण योजना नीली क्रांति/प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना को भी 2017 तक प्रदेश के मछुआ समाज को वंचित रखने का काम किया था।

उन्होंने कहा कि एक मछुआ समाज के बेटे को ही मत्स्य मंत्री बनाने के बाद से प्रदेश के मछुआ समाज के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जैसे की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, प्रधानमंत्री मछुआ दुर्घटना बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (मत्स्य पालन क्षेत्र के लिए), मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषाद राज बोट योजना, माता सुकेता जलाशय में जलाशय योजना, मत्स्य पालक कल्याण कोष के तहत (शिक्षा, विवाह, चिकित्सा, आवास, सामुदायिक भवन, सोलर लाइट) अन्य तमाम योजनाएँ मछुआ समाज के विकास के लिए प्रदेश में संचालित की जा रही है।

निषाद ने कहा कि आज जिस प्रकार जनपद महोबा के युवाओं ने यात्रा का भव्य स्वागत किया है वो अभूतपूर्व है, प्रदेश सरकार में मंत्री बनने के बाद उनका जनपद का दौरा बेशक कम हुआ है किंतु जनपद के युवाओं का जोश साफ़ साफ़ संदेश दे रहा है कि अब प्रदेश का मछुआ समाज अपने हक़-अधिकार को लेकर किसी के बहकावे में नहीं आने वाला है और निषाद पार्टी-डॉ संजय निषाद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है। पूर्व की सरकारों और मछुआ समाज के नेताओं ने मछुआ समाज को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल केन का काम किया था, किंतु अब मछुआ समाज निषाद पार्टी के बैनर तले लामबंद होकर अपने आरक्षण के मुद्दे पर आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं।

उन्होंने कहा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे तो लग रहा है कि प्रदेश के सभी जनपदों के युवाओं की आपस में होड़ लगी हुई कि हम एक दूसरे से ज़्यादा समर्थन देकर निषाद पार्टी और डॉ संजय को मछुआ एससी आरक्षण के मुद्दे पाए मज़बूत करेंगे। आज जनपद आगरा के युवाओं का जोश मछुआ आरक्षण के मुद्दे पर निषाद पार्टी को और बल देगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular