लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : शहर कांग्रेस कमेटी (दक्षिणी) लखनऊ के बैनर तले संगठन संगठन कार्यक्रम की महत्वपूर्ण बैठक की गई जिसमें शहर कांग्रेस कमेटी के जिम्मेदार लोग शामिल हुए इस बैठक की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष डॉक्टर शहजाद आलम जी ने की अपने वक्तव्य में दिल्ली में हूई बैठक में लिए गए निर्णय और अहमदाबाद में हुए कांग्रेस के अधिवेशन में लिए गए फैसले पर बात की, कांग्रेस पार्टी अब शहर कांग्रेस/जिला कमेटी कमेटी के लोगों की राय से फैसला लेगी कार्यक्रम का संचालन सैयद हसन अब्बास जी ने किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरिनाम सिंह चौहान जी, मोहम्मद नोमान, प्रज्ञा सिंह जी बलदेव सिंह लाठी जी अजय वर्मा जी, अरशी भाई मोहम्मद शोएब मो शकील प्रमोद दुबे मोहम्मद हाशिम जैसराम पाल राम चन्द्र राम राम लखन वर्मा आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए.
शहर कांग्रेस कमेटी (दक्षिणी) लखनऊ संगठन की महत्वपूर्ण बैठक हुई
RELATED ARTICLES