लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : मेरठ समाजवादी पार्टी के 33 में स्थापना दिवस के अवसर पर आज हजरत मखदूम शाह पीर साहब की दरगाह पर आज समाजवादी पार्टी की उन्नति और प्रदेश में सरकार बनने की कामना को लेकर चादरपोशी की गई तथा प्रसाद वितरण किया गया देश और प्रदेश में सांप्रदायिक धार्मिक कट्टरता फैलाने वाली शक्तियों को सत्ता से हटाने की दुआ की गई तथा अल्लाह से दुआ की गई।
देश में एकता अखंडता भाईचारा मजबूत रहे और नफरत फैलाने वाले धर्म के आधार पर भेदभाव करने वाले लोग ब दल हमेशा के लिए सत्ता से विमुख हो जाए तथा देश और प्रदेश में पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक वर्ग की खुशहाली हो किसान मजबूर के चेहरे पर खुशहाली का माहौल उत्पन्न हो और देश में फैली हुई बेरोजगारी को दूर किया जा सके तथा मजदूर और श्रमिक को उसका लाभ मिले यह काम सिर्फ समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सरकार ही करेगी तथा सभी ने अल्पसंख्यक समुदाय पर बरेली में हो रहे जुल्म ज्यादती के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाने और पीड़ितों की मदद करने का आह्वान करते हुए हजरत साहब मुल्क में अमनो अमान सलाम की की दुआ की गई है।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद दल नेता अफजाल सैफी समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी की राष्ट्रीय सचिव संगीता राहुल वरिष्ठ सपा नेत्री नेहा गौड समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव संजय यादव समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के पूर्व महानगर अध्यक्ष हाजी अफाक इम्तियाज युवा नेता रयान अफाक चादरपोशी के दौरान दुआ पीर जी सैयद मोहम्मद अली द्वारा कराई गई आमिर सैफी शाह आलम आदि उपस्थित रहे।


