लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : 28 अगस्त 2025 को अध्यक्ष,उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन प्रबंधन व संगठन पदाधिकारियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होना सुनिश्चित हुआ है।
देवेन्द्र कुमार पाण्डेय,
प्रदेश महामंत्री नें बताया कि पावर कार्पोरेशन प्रबंधन द्वारा वर्ष 2017 के अपने स्वयं के आदेश का उल्लंघन कर लगभग 15000 हटाए गए आउटसोर्स कर्मचारियों को कार्य पर वापस लेने,55 वर्ष का हवाला देकर हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस लेने, उर्जा मंत्री के निर्देश के अनुरूप मार्च 2023 में हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस लेने,कार्य के अनुरूप अनुबंध करने, वेतन रुपया 18000 निर्धारित करने, घायल कर्मचारियों का कैशलेस उपचार कराने,कर्मचारियों की दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने, उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करने, बायोमेट्रिक सिस्टम स्थापित करने, आउटसोर्स कर्मचारियों को अवकाश व बोनस देने, अतिरिक्त कार्य का अतिरिक्त वेतन देने,23 मई 2025 को पावर कॉरपोरेशन प्रबन्धन व संगठन पदाधिकारियों के बीच हुए समझौते का पालन करने आदि विषयों पर द्विपक्षीय वार्ता होना सुनिश्चित हुआ है।


