Homeराज्यउत्तर प्रदेशआभार दिवस कार्यक्रम में योगी ने लखनऊ के लिये 13 प्रोजेक्ट लॉन्च...

आभार दिवस कार्यक्रम में योगी ने लखनऊ के लिये 13 प्रोजेक्ट लॉन्च किए

लखनऊ लाइव सत्यकाम न्यूज:लखनऊ के लिए सीएम योगी ने 13 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 25 मार्च को उनकी सरकार के 8 साल पूरे हो रहे हैं। इन 8 सालों के काम को जनता के सामने ले जाने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में विकास प्रदर्शनी लगाई जाएगी। विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा-प्रदेश में AI बेस्ड डाटा सेंटर बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री लखनऊ में सोमवार को आभार दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे। यह कार्यक्रम लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सरोजनी नगर से विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह रहे। समारोह में उन्होंने कई परियोजनाओं लोकार्पण-शिलान्यास किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular