Homeराज्यउत्तर प्रदेशआशीष कुमार गोयल ने विद्युत व्यवस्था और बेहतर बनाने के लिए कहा

आशीष कुमार गोयल ने विद्युत व्यवस्था और बेहतर बनाने के लिए कहा

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : विद्युत वितरण निगमों की समीक्षा बैठक में आज उ0प्र0 पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डॉ0 आशीष कुमार गोयल ने प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु कड़े निर्देश दिये। अध्यक्ष ने कहाकि विद्युत बिल वसूलने के लिये अभियान चलाइये। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मिशन के रूप में इस कार्य में लगें। एक-एक बिजली बकायेदार से सम्पर्क कर बकाया वसूलें।

      उन्होंने कहाकि प्रबन्ध निदेशक, निदेशक तथा मुख्य अभियन्ता रेग्यूलर कार्याे की समीक्षा करें। अपने क्षेत्रों में विद्युत चोरी रोकने, विद्युत बिल वसूलने, बिल रीडिंग एवं वितरण, विद्युत आपूर्ति, स्मार्ट मीटरिंग तथा स्थानीय विद्युत दोषों आदि की व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रहे यह सुनिश्चित करिये। उन्होंने कहाकि आपको लीडरशिप देकर नीचे तक व्यवस्था सुधारनी है। जो लोग अच्छा परिणाम दे रहे हैं उनको प्रमोट करिये साथ ही जो बेहतर कार्य नहीं कर रहे हैं उनके विरूद्ध कार्यवाई करिये। नीचे तक कार्यवाई होनी चाहिए।

आज की समीक्षा बैठक में सभी डिस्कॉम द्वारा प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया। अध्यक्ष ने कहा कि जहॉ भी स्थानीय फाल्ट हो उन्हें कम से कम समय में ठीक किया जाये। अधिकारी सजगता बरतें। बिजली बाधित होने पर विभिन्न माध्यमों से उपभोक्ताओं को पूरी सूचना दें। जिससे कोई समस्या न पैदा हो।

अध्यक्ष ने बैठक में निर्देश दिये कि हर डिवीज़न स्तर पर ऐसे एरिया या क्लस्टर का चयन कर लिया जाये जिनको तकनीकी और वाणिज्यक रूप से आदर्श बनाया जायेगा। इन क्षेत्रों में सर्वे कर शत प्रतिशत उपभोक्ता मीटरों की स्थापना, मीटरों क़ो बाहर सुविधा जनक स्थान पर लगाना, विद्युत् चोरी की रोकथाम, नेवरपेड और लॉग अनपेड कंज्यूमर के लिये समर्पित कैंप भी लगाये जाएंगे। इन क्षेत्रों क़ो लाभकारी क्षेत्रों में विकसित किया जायेगा।

अध्यक्ष ने कहाकि सबस्टेशन पर टीजी-2 की डयूटी लगायी जाये। वे बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करें और सुबह 10 से उपस्थित रहें। अध्यक्ष ने कहाकि जहॉ पर अवर अभियन्ता नही है वहॉ योग्यता और आवश्यकता के अनुरूप टीजी-2 का उपयोग करने हेतु अवर अभियन्ता का चार्ज देने पर विचार किया जाये।

अध्यक्ष ने वाट्सएप ग्रुप बनाने हेतु भी सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कहाकि सभी ग्रुप में कम से कम 500 सदस्य रहें जिससे बेहतर ढ़ग से सूचनाओं का आदान-प्रदान हो सके।

प्रदेश की विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करते हुए अध्यक्ष ने कहा की विद्युत आपूर्ति सुचारु रहे इसके लिए प्रतिदिन समीक्षा करें।
अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने उपभोक्ताओं को गलत बिजली बिल भेजे जाने को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए कि गलत रीडिंग लेने और गलत डेटा फ़ीड करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें।

शक्ति भवन में सम्पन्न इस मीटिंग में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई। इसमें डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक तथा निदेशक वाणिज्य एवं निदेशक तकनीकी उपस्थित थे। कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक पंकज कुमार ने भी बैठक की समीक्षा की।

निवेश मित्र पोर्टल पर कनेक्शन देने में विलम्ब पर अधिशाषी अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता को निलम्बित करने का निर्णय

निवेश मित्र पोर्टल पर एल.एम.वी-2 वाणिज्यिक कनेक्शन देने में विलम्ब के कारण आज वाराणसी के चन्दौली के अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता तथा अवर अभियन्ता को निलम्बित करने के निर्देश दिये गये।

चन्दौली जनपद के अन्तर्गत चन्दौली डिवीजन में उपभोक्ता ने 13 अगस्त को वाणिज्यिक कनेक्शन के लिये आवेदन किया था। उसने इस्टीमेट भी जमा कर दिया था। यह शिकायत अध्यक्ष के पास आयी जिस पर उन्होंने सख्त कार्यवाई के निर्देश दिये। उन्होंने कहाकि इसमें विलम्ब के लिये जिम्मेदारी तय की जाये और इसके लिये जिम्मेदार काार्मिकों को निलम्बित किया जाये।

डॉ0 गोयल ने कहा कि उपभोक्ता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उपभोक्ता हमारे लिये सबसे महत्वपूर्ण हैं। निवेश मित्र या झटपट पोर्टल के आवेदनों को निस्तारित करके कनेक्शन दिया जाना चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular