लाइव सत्यकाम न्यूज, लखनऊ : केंद्र सरकार के पेंशन मंत्रालय द्वारा 1 से 30 नवंबर 2025 तक राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4 .0 चलाया जा रहा है I पेंशनर्स की सहायता हेतु ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश द्वारा आज गोखले मार्ग स्थित आवश्यक वस्तु निगम मुख्यालय में एक कैंप लगाया गया I
राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर द्वारा पेंशनरो को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने हेतु प्रशिक्षित किया गया तथा समिति के पदाधिकारियों ने पेंशनर्स के डिजिटल प्रमाण पत्र बनाएंI प्रांतीय मुख्य समन्वयक उमाकांत सिंह बिसेन ने बताया कि समिति न्यूनतम पेंशन बढ़ोतरी के लिए तो निरंतर संघर्ष कर ही रही है पेंशनरो की सहायता के लिए भी समय-समय पर इसी प्रकार के आयोजन करती है I
प्रांतीय महामंत्री राजशेखर नगर के अनुसार पेंशनरो को पेंशन जारी रखने के लिए प्रत्येक वर्ष जीवन प्रमाण पत्र बनवाने हेतु दर् -दर न भटकना पड़ता है अत : इस बार ईपीएफओ के सहयोग से इसी प्रकार के और भी कैंप लगाकर पेंशनर्स की सहायता की जाएगी I
कैंप में पीके श्रीवास्तव , दिलीप पांडे,डी के मिश्रा, विनोद दर, अरविंद श्रीवास्तव, अर्चना पांडे, रेणू पांडे आदि ने प्रमुखता से योगदान किया।


