लखनऊ : उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के केंद्रीय कार्य समिति के सभी पदाधिकारी ने आज बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को अपना साक्षी मानकर ली पद और गोपनीयता की शपथ इस अवसर पर संगठन के सभी पदाधिकारीयो ने बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हुए निजीकरण के खिलाफ आर पार की संवैधानिक लड़ाई का ऐलान किया। उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन की कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने अपने सभी केंद्रीय नवनियुक्त पदाधिकारीयो संगठन के अध्यक्ष श्री आर पी केन उपाध्यक्ष श्री नेकीराम वेद प्रकाश महासचिव अनिल कुमार अतिरिक्त महासचिव अजय कुमार सचिव श्री मनोज सोनकर संगठन सचिव हरिश्चंद्र वर्मा बिंदा प्रसाद अनिल कुमार संयुक्त सचिव धीरेंद्र कुमार मीडिया प्रभारी रमेश कुमार मध्यांचल अध्यक्ष अजय कनौजिया पश्चिमांचल अध्यक्ष महेश कुमार अहिरवार लेसा अध्यक्ष प्रभाकर सिंह लखनऊ क्षेत्र अध्यक्ष आनंद कनौजिया पत्रिका प्रमुख सौरव वर्मा सहित पश्चिमांचल संगठन सचिव जेपी गौतम सहित संगठन के दोनों संरक्षकों सर्व श्री सी एल भास्कर व श्री के बी राम ने भी पद व गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए खुद भी ली शपथ। उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी ने कहा किसी भी हालत में बाबा साहब द्वारा बनाई गई संवैधानिक व्यवस्था के साथ कुठाराघात नहीं होने देंगे उत्तर प्रदेश के 42 जनपदों का जो निजीकरण किया जा रहा है उसे आरक्षण पूरी तरह समाप्त हो जाएगा इसलिए पूरे प्रदेश के दलित व पिछड़े वर्ग के अभियंता कार्मिक इसे सफल नहीं होने देंगे इसके लिए जो भी जरूरत पड़ेगी उसके लिए संवैधानिक लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।
उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के केंद्रीय पदाधिकारीयो ने पद व गोपनीयता की ली शपथ
RELATED ARTICLES