Homeराज्यउत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया विकास परियोजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को...

 उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया विकास परियोजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : लखनऊ प्रयागराज के सर्किट हाउस सभागार में रविवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में सांसद, विधायकगण, जिलाधिकारी, अपर पुलिस आयुक्त, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी, नगर निगम, विद्युत विभाग, एनएचएआई, एयरपोर्ट सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन रिंग रोड की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि रिंग रोड को 7-8 सेक्टरों में विभाजित करते हुए इसके अंदर-बाहर एक किलोमीटर की परिधि में शिक्षा, स्वास्थ्य, आवासीय, व्यावसायिक, खेल और मनोरंजन से जुड़ी योजनाओं को विकसित किया जाए। प्रयागराज विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद को इस क्षेत्र के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया गया। अवैध प्लाटिंग रोकने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाने को भी कहा गया।विद्युत आपूर्ति की समस्याओं पर जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए सवालों का संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने बिजली विभाग को लाइन लॉस रोकने के साथ-साथ उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने देने के निर्देश दिए। ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि, अवैध बिलिंग पर रोक और सही बिलिंग सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि एक नया ऑनलाइन कंज्यूमर एप विकसित किया गया है, जिसके ज़रिए उपभोक्ता लोड बढ़ाने, बिल डाउनलोड व भुगतान समेत अन्य सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप के व्यापक प्रचार-प्रसार का भी निर्देश दिया गया।उपमुख्यमंत्री ने स्टेट लैंड पर अवैध कब्जों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और नगर निगम को इन जमीनों की तारबंदी कर विकास योजनाओं के तहत विकसित करने के लिए कहा। राजस्व, पुलिस, बिजली और विकास विभाग के अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ ब्लॉक स्तर पर नियमित बैठकें करने और चौपालों के माध्यम से जनसमस्याओं के समाधान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।बरसात पूर्व नालों की सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया ताकि जलभराव की स्थिति न उत्पन्न हो। महाकुंभ से संबंधित अधूरी परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने और सूख चुके पौधों के संरक्षण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि आगामी 5 जून पर्यावरण दिवस पर सभी लोग अपनी मां के नाम पर एक पौधा अवश्य लगाएं।
जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजे गए जनशिकायत प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण को प्राथमिकता देने की बात कही गई और ऐसे प्रकरणों के लिए अलग रजिस्टर बनाने का निर्देश दिया गया। “हर घर नल से जल” योजना की समीक्षा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने जहां-जहां जल आपूर्ति नहीं पहुंची है, वहां तुरंत कार्यवाही कर आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा और लापरवाह एजेंसियों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए।बैठक में तीन साल से अधिक समय से एक ही पटल पर कार्यरत कर्मचारियों के पटल परिवर्तन और कार्य में लापरवाही बरतने वाले चौकी प्रभारियों का स्थानांतरण एक सप्ताह में करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि तहसील, थाना और ब्लॉक जनता की समस्याओं के समाधान के मुख्य केंद्र हैं, अतः इनसे जुड़े अधिकारी नियमित बैठकें कर जनसमस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।बैठक में फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल, महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष वी.के. सिंह, विधायकगण गुरु प्रसाद मौर्य, दीपक पटेल, सुरेंद्र चौधरी, संजय गुप्ता, राजेश शुक्ला, निर्मला पासवान, अपर पुलिस आयुक्त अजय पाल, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अमित पाल, सीडीओ हर्षिका सिंह समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular