लखनऊ:विधुत बिल की वसूली एवं बिल संशोधन में खराब परफार्मेन्स पर मुख्य अभियन्ता मेरठ-2, आगरा, बांदा, कानपुर-2, तथा अलीगढ़ को चार्जशीट देने तथा मिर्जापुर, बरेली-1 तथा मेरठ-1 के मुख्य अभियन्ताओं को हटाकर डिस्कॉम मुख्यालय से सम्बद्ध करने का निर्णय लिया गया।
प्रदेश के सभी डिस्कॅाम के प्रबन्ध निदेशक एवं निदेशक कामर्शियल एवं तकनीकी की बैठक को सम्बोधित करते हुये उ0प्र0 पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डॉ0 आशीष कुमार गोयल ने कहाकि प्रदेश में बेहतर विधुत आपूर्ति एवं व्यवस्था के लिये यह आवश्यक है कि जितने की बिजली दें उतना बिजली बिल वसूलें। इसके लिये सभी स्तर पर कठिन परीश्रम करने की आवश्यकता है। इसमें लापरवाही बरदास्त नहीं की जा सकती है। अध्यक्ष ने उपभोक्ताओं को सही बिल समय से उपलब्ध कराने हेतु कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इससे उपभोक्ता को सहूलियत होगी और अपना बिल समय से जमा कर सकेंगे। कार्यालयों की कार्य संस्कृति में और सुधार हेतु बायोमैट्रिक उपस्थिति ली जायेगी। इसके लिये सभी डिस्कॉम में व्यवस्था बनायी जा रही है। अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि इस व्यवस्था को भी शीघ्र स्थापित किया जाये। डिस्कॉम के अधिकारियों ने बताया कि मार्च तक यह व्यवस्था सभी जगह प्रारम्भ होने की संभावना है। अध्यक्ष ने ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्ता की समीक्षा करते हुये कहाकि पिछले वर्ष की तुलना में ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्तता की वैसे कमी आयी है। लेकिन इसमें और काम करने की जरूरत है। जहॉ कहीं भी ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होते है वहॉ जिम्मेदारी तय करते हुये कार्यवाई सुनिश्चित हो। अध्यक्ष ने बैठक को सम्बोधित करते हुये निर्देशित किया कि निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त किया जाये। स्मार्ट मीटर को सरकारी कार्यालयों एवं आवासों में प्राथमिकता पर लगाया जाये। उन्होंने बिजली चोरी रोकने हेतु लगातार प्रयास करने हेतु भी निर्देशित किया। शक्ति भवन में सम्पन्न इस बैठक में अध्यक्ष ने कहाकि आगामी गार्मियों में विधुत आपूर्ति बेहतर रहे और सभी क्षेत्रों को शिड्यूल के अनुरूप आपूर्तित विधुत प्राप्त हो इसके लिये सभी आवश्यक अनुरक्षण कार्य करा लिये जायें। मुख्य अभियन्ता स्तर से इसकी गहन समीक्षा कर ली जाये। इसमें किसी भी स्तर से लापरवाही नहीं होनी चाहिए। अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि ट्रालीट्रांसफार्मर लम्बे समय तक स्थापित न रहें। समयबद्ध तरीके से ट्रांसफार्मर बदलना चाहिए। अयोध्या और सीतापुर के मुख्य अभियन्ताओं को ट्रासंफार्मर क्षतिग्रस्ता में बढ़ोत्तरी पर कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया। शक्ति भवन में सम्पन्न इस बैठक में उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक पंकज कुमार तथा सभी वितरण निगमों के प्रबन्ध निदेशक एवं निगमों के निदेशक गण उपस्थित थे।
उ0प्र0 पावर कारपोरेशन अध्यक्ष ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों पर की कार्यवाही
RELATED ARTICLES