लाइव सत्यकाम न्यूज, लखनऊ : बेसिक शिक्षा कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की आम सभा का आयोजन कोऑपरेटिव बैंक डीoडी पुरम बरेली में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि अध्यक्ष कोऑपरेटिव बैंक बरेली श्रुति गंगवार और विशिष्ट अतिथि अनुपम शर्मा उपसचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद बरेली कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश पाठक ने की किसी के साथ-साथ अध्यक्ष ने कहा भिन्न-भिन्न जनपदों से आए आम सभा में सभी पदाधिकारी गणों का मैं हृदय से आभार धन्यवाद प्रकट करता हूं मैं चाहता हूं पूरे प्रदेश में बेसिक शिक्षा कल्याण समिति उत्तर प्रदेश का परचम लहराए और किसी को विद्यालय संबंधित कोई भी समस्या हो तो वह हमारे पहले जिला अध्यक्षों से संपर्क करें यदि समस्या का समाधान नहीं होता है तो पूरी प्रदेश कमेटी आपके साथ एक आवाज पर खड़ी होगी इसी के साथ प्रदेश प्रमुख महासचिव राजीव यादव के द्वारा आम सभा के सभी बिंदुओं को बारीकी से बताया गया और समिति के अग्रिम चुनाव संबंधित बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रत्येक कार्यकर्ता मजबूती के साथ बेसिक शिक्षा कल्याण समिति का कार्य करें तो समिति को बट वृक्ष बनने में समय नहीं लगेगा और सभी संचालक गणों को अनुशासन में रहने की हिदायत देते हुए अपने वक्तव्य को समाप्त किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला ने मंच का संचालन किया उन्होंने बीच-बीच अपने मधुर स्वरों से महफिल की सवा बांध दी इसमें सहयोग प्रदेश सचिव अनुज शर्मा प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता हिरदेश सिंह ने भी किया प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष वाले दीनपाल ने सभी पदाधिकारी गणों का अभी वादन करते हुए कहा कि समिति का प्रत्येक कार्यकर्ता समिति के किए गए कार्यों से लाभान्वित होगा आने वाले समय में हमारी समिति सबके सहयोग से अग्रसारित होगी।
इसी मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद फराज ने समिति के कोष पर प्रकाश डालते हुए कहा समिति के जितने भी खर्च होते हैं वह स्वयं पदाधिकारी गण मिलके चंदे के साथ करते हैं सभी संचालक महोदयों से अनुरोध है कि समिति का ₹500 वार्षिक शुल्क देकर के सहयोग करने का कष्ट करें जिससे समिति आपके हित में कार्य करती रहे और आगे बढ़ती रहे प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमपाल गंगवार ने कहा समिति सभी के सहयोग से चलती है प्रत्येक पदाधिकारी गण का समिति के अंदर सम्मान बरकरार रहेगा तभी हमारी समिति आगे उन्नति कर पाएगी प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता हिरदेश सिंह ने कहा कौन जाने कब मौत का पैगाम आ जाए हम तो ढूंढते हैं वक्त ऐसा समिति के काम के लिए जिंदगी की आखिरी शाम आ जाए और जिंदगी हमारी समिति के काम आ जाए।
कांटों को चुभना सिखाया नहीं जाता फूलों को खिलना सिखाया नहीं जाता कोई भी संचालक हमारी समिति का सदस्य बन जाता है खुद ही से कि उसे सदस्य खुद से बनाया नहीं जाता काश वो नगमे सुनाएं ना होते आज उनको सुनकर के आंसू बहाऐ ना होते अगर समिति को इस तरह ही भूल जाना था तो इतनी गहराई से समिति में समाए ना होते।
बेसिक शिक्षा कल्याण समिति जिला अध्यक्ष मदन लाल शर्मा ने बरेली की सरजमीं पर आए सभी जनपदों के पदाधिकारी गणों का बेसिक शिक्षा कल्याण समिति का पट्टिका उड़ाकर फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और कहा की प्रत्येक वर्ष इसी जोश के साथ आम सभा कार्यक्रम अन्य जनपदों में प्रदेश कार्यकारिणी की दिशा निर्देशानुसार संपन्न होगा और शर्मा ने कहा की जिला कमेटी प्रत्येक ब्लॉक में संपर्क कर स्कूलों में आने वाली समस्याओं को सुनेगी उसका निराकरण जिला मुख्यालय पर अति आवश्यक रूप से करवाया जाएगा
इसके बाद कार्यक्रम की समापन की घोषणा।
बेसिक शिक्षा कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सर्वेश पाठक के द्वारा की गई जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश महासचिव राजेश पटेल प्रदेश महासचिव मनोज कुमार मिश्रा प्रदेश महासचिव गिरीश पटेल प्रदेश सचिव योगेश शर्मा प्रदेश सचिव रामदास गंगवार प्रदेश सचिव जुनैद रजा खान प्रवक्ता परवेज अख्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी आसिफ अली रामपुर जिला अध्यक्ष बाबू अली खान पीलीभीत जिला अध्यक्ष किशनलाल मौर्य जिला प्रवक्ता विवेक शाक्य टीoडी शुक्ला कृष्ण कुमार राठौर केoपी राठौर संगीता राम प्रकाश विनोद कुमार राणा मुनव्वर खान प्रेम प्रकाश मौर्य प्रवीण सक्सेना देवेंद्र गुप्ता विवेक सक्सेना दुरेंद्र लोधी प्रदेश सचिव संजय पॉल अनुज कुमार शर्मा रोहित कुमार राजीव कुमार बच्चन शर्मा वीरेंद्र कुमार पटेल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एसoपी सिंह रामानंद यादव फैयाज अली खान गिरीश कनौजिया बिसंजीत राय बीके पांडे अरविंद कुमार गौतम संजीव कुमार सक्सेना मोहम्मद फिरोज खान यामीन अहमद हरेंद्र सिंह लोधी चंद्रप्रकाश गंगवार जाहिद अली मनोज कुमार राठौर दिनेश सिंह यादव मुन्नी देवी अखिलेश उपाध्याय अमित गुप्ता ईश्वरी प्रसाद प्रजापति नरेश कुमार विश्वकर्मा कामता प्रसाद मौर्य शुक्ला मोहित सक्सेना एमके शर्मा ज्योति सिंह राणा के साथ सैकड़ो विद्यालय संचालक उपस्थित रहे।


