लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ के महामंत्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय नें एक बार फिर बताया कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन प्रबन्धन द्वारा अपने स्वयं के आदेश का उलंघन कर 45% बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों कि छटनी कर दिए जाने के उपरान्त दिनांक 23 मई 2025 को अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की अध्यक्षता में पावर कार्पोरेशन प्रबंधन व संगठन पदाधिकारियों के बीच वार्ता हुई।
जिसमें पावर कार्पोरेशन प्रबंधन द्वारा 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्रों के परिचालक व अनुरक्षण कार्य में कर्मचारियों को तैनात करने हेतु मानक निर्धारित करने के लिए समिति का गठन किया गया था।लगभग 2 माह से अधिक समय व्यतीत होने के बावजूद भी समिति द्वारा रिपोर्ट न दिए जाने पर संगठन द्वारा किए गए प्रयास से अध्यक्ष, पावर कॉरपोरेशन की उपस्थिति में दिनांक 4 सितंबर 2025 को पावर कार्पोरेशन प्रबंधन व संगठन पदाधिकारी के बीच हुई।
वार्ता बैठक में अध्यक्ष, पावर कॉरपोरेशन द्वारा 15 दिन के अंदर समिति की रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा रिपोर्ट के आधार पर छटनी में हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर लेने हेतु उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया, किन्तु 15 दिन से अधिक समय व्यतीत होने के बावजूद भी अध्यक्ष पावर कॉरपोरेशन द्वारा न तो रिपोर्ट उपलब्ध कराई गई और ना ही छटनी में हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस लेने हेतु कोई कार्यवाही की गई जिसको ध्यान में रखकर संगठन द्वारा आज दिनांक 22 सितंबर 2025 को अध्यक्ष, पावर कॉरपोरेशन को पत्र लिखकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा छटनी में हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस लेने का अनुरोध किया गया।


