लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत विशेष एकदिवसीय श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया।
भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन” एवं स्वच्छता ही सेवा – 2025 अभियान के अंतर्गत छावनी परिषद लखनऊ द्वारा दिनांक 25 सितम्बर 2025 को प्रातः 8:00 बजे एक विशेष श्रमदान कार्यक्रम एक दिन एक घंटा एक साथ – स्वच्छता के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रक्षा सम्पंदा मध्य कमान की प्रधान निदेशक श्रीमती भावना सिंह ने वाल्मीकि चौक पर वाल्मीकि जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करके इस अभियान का शुभ्भारम्भ किया। कार्यक्रम में 350 लोगों ने नेहरू रोड सदर बाजार एवं मंगला देवी जूनियर हाईस्कूल पर श्रमदान एवं स्वच्छता हेतु प्रतीकात्मक झाड़ू लगाकर सामूहिक श्रमदान किया। इस स्वच्छता अभियान में अधिकारियों कर्मचारियों स्थानीय नागरिकों विद्यालयों के प्रधानाचार्यों शिक्षकों/शिक्षिकाओं और छात्रों की उत्साहपूर्वक भागीदारी रही।
रक्षा सम्पंदा] निदेशालय मध्य कमान के पुष्पेंद्र सिंह निदेशक] अजय कुमार]
संयुक्त निदेशक] महेश सैनी] सयुक्ंत निदेशक एवं उमेश पारिख] उप निदेशक एवं छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर] उप मुख्य अधिशासी अधिकारी आर.पी.सिहं एवं नामित सदस्य प्रमोद शर्मा उपस्थित रहें।
इस अवसर पर छावनी परिषद लखनऊ के पूर्व निर्वाचित सदस्यगण संजय दयाल] अमित शुक्ला] श्रीमती रूपा देवी] अंजुम आरा] रीना सिघानिया एवं सदर व्यापार मंडल अध्यक्ष सतवीर सिंह राजू भी उपस्थित रहे। समस्त कर्मचारीगण विघालयों की प्रधानाचार्य एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं मध्य कमान रक्षा सम्पदा के कर्मचारीगण छावनी परिषद चिकित्सालय का स्टाफ स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने एक साथ श्रमदान कर मंगला देवी विघालय के परिसर की साफ.सफाई की और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर श्रमदान करते हुए परिसर की स्वच्छता सुनिश्चित की और स्वच्छता के प्रति अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी का निर्वहन किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य था – समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना तथा स्वच्छ और स्वस्थ भारत निर्माण में सामूहिक सहभागिता को प्रेरित करना।


