लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की लखनऊ के कोर कमेटी के पदाधिकारियो की बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार संदीप बंसल ने कहा की जलकल विभाग द्वारा व्यापारियों को अनावश्यक रूप से लाखों रुपए के भेजे जा रहे नोटिसों पर सभी बाजारों में व्यापारी जागरूकता अभियान चलाया जाए
संदीप बंसल ने कहा की संवैधानिक रूप से जल पर कर लेने का कोई भी अधिकार जलकल विभाग के पास नहीं है पूरे देश में किसी भी राज्य में जल पर कर नहीं लिया जाता जल के उपभोग का पैसा लिया जाता है और इस संदर्भ में कानूनी रूप से भी संगठन तैयारी कर रहा है।
संविधान द्वारा सरकारों को दिए गए अधिकारों में कहीं भी जल अथवा वायु पर कर लेने का अधिकार केंद्र या प्रदेश सरकार को नहीं दिया गया है।
उन्होंने कहा कि 1975 की जिस कानून की बात जलकल विभाग करता है उसमें संपत्ति कर का तो जिक्र है जो कि सिर्फ इमारत और भूमि पर लिया जा सकता है जल पर नहीं ll
परंतु व्यापारियों की अनदेखी के कारण विभाग ने दबाव बनाकर के इसकी वसूली शुरू की और आज दुकान दुकान फर्जी बिल बनाकर के भेजे जा रहे हैं उन्होंने संपूर्ण व्यापारी समाज का आवाहन किया कि किसी भी कर्मचारी अधिकारी से डरने की आवश्यकता नहीं है आपको पानी पर टैक्स नहीं देना है यदि आपने पानी का कनेक्शन लिया है तो उसके उपभोग का जितना भी पैसा बनता है उसका भुगतान आप करें ।
आज संगठन के मुख्यालय पर संपन्न हुई बैठक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सुरेश छबलानी, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग बंसल, महामंत्री अनुज गौतम, सोशल मीडिया प्रभारी संजय निधि अग्रवाल, महानगर महिला अध्यक्ष कजरा निगम, उपाध्यक्ष हिना सिराज खान, चारबाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ चौधरी, पान दरीबा व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रहलाद राजपूत, कैंप्रल रोड से मुकेश साहू, संगठन मंत्री आरके मिश्रा सहित सभी पदाधिकारी ने एक स्वर से लखनऊ के संपूर्ण व्यापारियों से अपील की कि बिना किसी दबाव में आए अगर उनके पास कनेक्शन नहीं है या उनसे कर के रूप में वसूली की जा रही है तो उसका भुगतान न करें ll