लखनऊ: जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा निर्माणाधीन कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री राकेश सिंह एवं उप जिलाधिकारी तहसील सरोजनीनगर डॉ सचिन वर्मा उपस्थित रहे। निरीक्षण की शुरुआत जिलाधिकारी द्वारा नादर गंज से करते हुए, अमौसी, दरोगा खेड़ा, ग़ौरीबाजार, जुनाबगंज तक के रूट का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा एनआईसी सभागार कलेक्ट्रेट लखनऊ में कानपुर रोड निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रातः किए गए निरीक्षण में एक्सप्रेस वे के पिलर नंबर 61 से 70 तक फ्लाईओवर के नीचे के कैरेज वे पर निर्माण सामग्री और मलबा पड़ा होने के कारण यातायात बाधित होता है। इसी प्रकार दरोगा खेड़ा में पिलर नंबर 52 से 73 तक सर्विस रोड पर अतिक्रमण है और पिलर नंबर 155 से आगे तक की सर्विस रोड क्षतिग्रस्त है और निर्माण सामग्री मलबा आदि के कारण रोड ब्लाक है। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा पीडी NHAI और कार्यदाई संस्था पीएनसी को निर्देश दिए गए की फ्लाईओवर के नीचे के कैरेज वे पर जो भी निर्माण सामग्री और मलबा पडा है जो ट्रैफिक के लिए बाधा बन हुए है, उसे तत्काल हटवाकर सर्विस रोड को मोटरबुल कराना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में विधुत विभाग से नादर गंज चौराहे पड़ी विधुत केबिल की शिफ्टिंग के बारे में जानकारी की गई। अधिशासी अभियंता कानपुर रोड को निर्देशित किया गया कि लाइन की शिफ्टिंग हेतु कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित की जाए, ताकि शिफ्टिंग उपरांत ड्रेन का कार्य किया जा सके। उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा बैठक में सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए लगाए गए ट्रैफिक मार्शल के सम्बन्ध में भी विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि आज सुबह के निरीक्षण के दौरान किसी भी चौराहे पर ट्रैफिक मार्शल की उपस्थिति नहीं पाई गई। चौराहों पर ट्रैफिक मार्शल की उपस्थिति न होने के कारण यातायात प्रभावित होता है। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा पीडी NHAI को निर्देश दिए गए की नादरगंज, ग़ौरीबाजार, दरोगा खेड़ा, ज़ुनाबगंज आदि चौराहों पर 12- 12 घंटे की शिफ्ट में ट्रैफिक मार्शल की तैनाती करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही तैनात किए गए मार्शल के नाम मोबाईल नंबर की सूची डीसीपी ट्रैफिक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।
उक्त के बाद बैठक में जिलाधिकारी द्वारा गैरी बाजार में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को उससे उत्पन्न होने वाली ट्रैफिक समस्या के दृष्टिगत अन्यत्र शिफ्ट किए जाने से संबंधित बिंदु पर भी विचार विमर्श किया गया। वर्तमान में सप्ताह में 2 दिन ग़ौरीबाजार लगती है और अत्यधिक भीड़ होने के कारण यातायात बाधित होता है। जिसके लिए गौरी बाजार को वर्तमान स्थान से थोड़ा आगे स्कूटर इंडिया के सामने वाले रोड के पास शिफ्ट करने की कार्यवाही नगर निगम द्वारा की जा रही है। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम और नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गए की दोनों तालाबों के पानी को ड्रेन आउट करके पीएनसी द्वारा मिट्टी डाल कर ग्राउंड की लेवलिंग करना सुनिश्चित किया जाएं। साथ ही उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर को निर्देश दिए गए की ग्राउंड की लेवलिंग आदि का कार्य शीघ्र पूरा कराते हुए बाजार को शिफ्ट कराना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा NHAI को निर्देश दिए गए की जिन स्थानों में यातायात व्यवस्था बाधित होने की संभावना है जैसे बिजनौर, बाबू खेड़ा, नादर गंज, सरोजनीनगर आदि थाना क्षेत्रों में एक एक हाइड्रा उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही बैठक में उपस्थित अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि जुनाब गंज तिराहे से बाबू खेड़ा मार्ग की मरम्मत, बाबू खेड़ा तिराहे से बिजनौर अंडरपास के पास सड़क की मरम्मत शीघ्र कराते हुए सड़क को मोटरबुल करना सुनिश्चित किया जाए। उक्त के साथ ही पीडी NHAI को निर्देश दिए गए की रिंग रोड(किसान पथ) के पास लाइटिंग, क्रास बैरियर आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री राकेश सिंह, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति श्रीमती ज्योति गौतम, पीडी NHAI श्री सौरभ चौरसिया, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर डॉ सचिन वर्मा, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम सहित विभिन्न विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया
RELATED ARTICLES