लखनऊ : जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा बिजनौर स्थित सरोजनीनगर तहसील का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुभागों में जा कर उनमें कार्यरत कर्मचारियों/अधिकारियों से संवाद करते हुए उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली गई
जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण की शुरुआत तहसील परिसर के भ्रमण से की गई। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बाहरी परिसर में बने कैंटीन, खतौनी रूम और हवालात का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ कि तहसील की कैंटीन और फोटो कापी शाप अभी रिक्त है जिसके सम्बन्ध में निर्देश दिए गए की दुकानों को पी ओ डूडा से समन्वय करते हुए स्वयं सहायता समूह को नीलामी के द्वारा आवंटित करना सुनिश्चित किया जाए परिसर में स्थित पार्किंग एरिया का भी निरीक्षण किया गया। जिसके लिए निर्देश दिए गए की पार्किंग एरिया में गार्ड लगाकर व्यवस्थित ढंग से गाड़ियों को पार्क कराया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा तहसील में आए हुए आमजनमानस से भी संवाद किया गया। परिसर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि परिसर में हाई मास्क लाइट लगवाने हेतु प्रस्ताव बना कर भेजा जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय और समस्त नायब तहसीलदार के न्यायालयों का भी निरीक्षण किया गया। उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर डॉ सचिन वर्मा द्वारा बताया गया कि तहसील में कुल चार नायब तहसीलदार न्यायालय है।
उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा सभागार, अभिलेखागार और राजस्व लिपिक रूम का भी निरीक्षण किया गया। अभिलेखागार में कॉम्पैक्टर में अभिलेख व्यवस्थित ढंग से रखे पाए गए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि धारा 34 की पत्रावलियां जो दाखिल दफ्तर की जानी है उनको परगनवार बांध कर अभिलेखागार में व्यवस्थित ढंग से रखना सुनिश्चित किया जाए एवं तहसील स्तर से टीम भेजकर उसे कलेक्ट्रेट स्थित अभिलेखागार में जमा कराया जाए। साथ ही खतौनी काउंटर के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि अधिक भीड़ होने पर खतौनी के मल्टीपल काउंटर खोला जाय ।