लखनऊ : महाशिवरात्रि के पावन पर्व के दृष्टिगत व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 द्वारा डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर और पारा स्थित बुद्धेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया गया। डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर पहुंच कर जिलाधिकारी द्वारा मंदिर तक के रूट का भ्रमण और मंदिर परिसर का भ्रमण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम को निर्देश दिए गए की मंदिर के पहुंच मार्ग पर जो स्ट्रीट लाइट लगी है सबकी चेकिंग कराना सुनिश्चित किया जाए। जो लाइट खराब है उनको तत्काल बदलते हुए मार्ग प्रकाश की व्यापक व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान अपर नगर मजिस्ट्रेट पंचम द्वारा बताया गया कि शिवरात्रि के पर्व के समय रात्रि 3 बजे से दूसरे दिन की रात्रि 11 बजे तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते है। जिसके लिए बंधे के नीचे के रोड पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित होता है, केवल पैदल ही आवागमन होता है। साथ ही मंदिर गेट से मंदिर तक बैरीकेडिंग करके महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की अलग अलग लाइन लगवा कर दर्शन कराया जाता है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम को निर्देश दिया कि मंदिर परिसर के आस पास साफ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही निर्देश दिया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आवागमन के दृष्टिगत पार्किंग स्थलों को चिन्हित करते हुए पार्किंग प्लान और क्राउड मैनेजमेंट प्लान बनाना सुनिश्चित किया जाएं। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मनकामेश्वर पुलिस चौकी व मंदिर प्रांगण पर पुलिस/अपर नगर मजिस्ट्रेट/नगर निगम/स्वास्थ्य विभाग/विद्युत विभाग आदि विभागों के अधिकारियों को राउंड द क्लाक तैनाती कर इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना की जाए। श्रद्धालुओं के आने जाने हेतु पर्याप्त जगह हो यह भी सुनिश्चित किए जाने हेतु स्थानीय दुकानदारों के साथ पहले ही बैठक कर जगह निर्धारित किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि दर्शन हेतु आने वाले किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न होने पाए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग से कहा कि मंदिर के पास एम्बुलेंस की व्यवस्था और मेडिकल कैम्प की व्यवस्था कि जाए। साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु नगर निगम द्वारा पेयजल के टैंकरों की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराया जाए। मनकामेश्वर मंदिर के निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा बुद्धेश्वर मंदिर परिसर का भी निरीक्षण किया गया। थानाध्यक्ष पारा द्वारा बताया गया कि बुद्धेश्वर चौराहे से मंदिर तक नो व्हीकल जोन रहता है। चौराहे से मंदिर तक श्रद्धालुओं का आवागमन पैदल होता है। गेट नंबर 1 से एंट्री और गेट नंबर 3 से निकास है। प्रवेश गेट पर महिला पुरुष की अलग अलग लाइन लगा कर प्रवेश दिया जाता है। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान संपूर्ण मंदिर परिसर, सीता कुंड और सीता रसोई का भी भ्रमण किया गया। भ्रमण करते हुए जिलाधिकारी द्वारा जोनल अधिकारी नगर निगम को साफ सफाई और मार्ग प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाय । उप जिलाधिकारी सदर द्वारा बताया गया कि मंदिर परिसर स्थित जिला प्रशासन कैम्प कार्यालय में पुलिस और जिला प्रशासन का संयुक्त कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड के द्वारा मॉनिटरिंग की जाती है। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की यदि सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है तो उसे बढ़ाया जाए और कहा कि फ्लाईओवर के नीचे जो अतिक्रमण है 24 फरवरी की शाम तक उसे हटवाकर साफ सफाई कराना सुनिश्चित किया जाए। उक्त निरीक्षण में नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह, उप जिलाधिकारी सदर श्री सौरभ सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, जोनल अधिकारी नगर निगम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी विशाख जी का शिव मंदिरों में दौरा
RELATED ARTICLES