Homeराज्यउत्तर प्रदेशदीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के 75 वर्ष पूर्ण

दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के 75 वर्ष पूर्ण

लखनऊ। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के 75 वर्ष पूर्ण होने अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित “हीरक जयंती समारोह” के अवसर पर राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश (संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश) एवं ललित कला एवं संगीत विभाग दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 25-28 फ़रवरी, 2025 तक चार दिवसीय “अंतर्देशीय” चित्र प्रदर्शनी का आयोजन अमृता कला वीथिका में किया गया।प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कला संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर राजवंत राव उपस्थित हुए । इस अवसर पर ललित कला एवं संगीत विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर उषा सिंह ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया । उपस्थित अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कलाकृतियों और कलाकारों की खूब प्रशंसा की।मुख्य अतिथि प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा कि “अंतर्देशीय” चित्र प्रदर्शनी में प्रदर्शित सभी कलाकृतियां एक अलग पहचान लिए हुए हैं सभी कृतियों में विविधता है प्राकृतिक चित्र अत्यंत ही मनमोहक है लोक चित्र में कलाकारों ने बखूबी अपनी परंपरा को दिखाने का प्रयास किया है कुछ समसामयिक विषयों को लेकर भी अत्यंत भावपूर्ण चित्र बनाए गए हैं जो समाज को सही दिशा में चलने को सीख दे रहीं है। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर राजवंत राव ने कहा कि इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित सभी कलाकृति एक से बढ़कर एक हैं सभी कलाकृतियों में अलग-अलग भाव संदर्भित है जो कलाकार की रचनाशीलता को प्रस्तुत करती हैं । प्रदर्शनी में 04 मूर्तियों सहित कुल 45 कलाकारों की कृतियां प्रदर्शित की गयी हैं! चित्रों के विषय मुख्य रूप से प्राकृतिक, लोक कला, ऐतिहासिक, धार्मिक तथा समसामयिक पर आधारित थे ।
प्रदर्शनी दर्शकों के अवलोकनार्थ दिनांक 25-28 फ़रवरी, 2025 तक अपरान्ह 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक खुली रहेगी!

RELATED ARTICLES

Most Popular