Homeराज्यउत्तर प्रदेशनिर्माण में अनिमितता का आरोप लगाते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य ने मुख्यमंत्री...

निर्माण में अनिमितता का आरोप लगाते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य ने मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी से शिकायत कर जांच की मांग

अयोध्या बीकापुर। मजरे धमैया में इंटरलॉकिंग निर्माण में घोर अनिमितता का आरोप लगाते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य ने मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी से शिकायत कर जांच की मांग की है। बीकापुर विकासखंड क्षेत्र की ग्राम सभा सहजपुर के मजरे धमैया में इंटरलॉकिंग निर्माण का कार्य हो रहा है। जिसमें पीली ईंटों, मानक के विपरीत मसाले के प्रयोग सहित निर्माण कार्य में घोर अनियमित का आरोप लगाते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य अरविंद कुमार उर्फ बबलू दुबे द्वारा मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी अयोध्या से लिखित शिकायत करते हुए जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।क्षेत्र पंचायत सदस्य अरविंद कुमार उर्फ बबलू दुबे ने बताया कि निर्माण कार्य पिछले कई दिनों से चल रहा है जिसमें अनिमितता की क्षेत्र से मुझे बराबर शिकायत मिल रही थी मौके पर जाकर देखने पर निर्माण कार्य में आरोप सही पाया गया।जिसकी शिकायत मेरे द्वारा खंड विकास अधिकारी से कई दिन की गई। किंतु खंड विकास अधिकारी द्वारा मामले को संज्ञान नहीं लिया गया जिससे मजबूर होकर मुझे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी महोदय से करना पड़ा। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी बीकापुर हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है संबंधित मामले की जांच करवाई गई जिसमें निर्माण कार्य मानक के अनुरूप पाया गया है। फिर भी किसी को ऐतराज है तो जांच करवा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular