Homeराज्यउत्तर प्रदेशपकड़िया नाथ महादेव मंदिर समिति द्वारा भंडारे का आयोजन

पकड़िया नाथ महादेव मंदिर समिति द्वारा भंडारे का आयोजन

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ/पीलीभीत :श्रावण मास के पावन अवसर पर नगर के मोहल्ला तखान स्थित पकड़िया नाथ महादेव मंदिर की कार्यक्रम समिति के द्वारा रविवार को भक्तिभाव और सामाजिक समर्पण से ओतप्रोत एक भंडारे का आयोजन किया गया। यह भंडारा मोहल्ले के स्थानीय नागरिकों के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। इस धार्मिक और सामाजिक आयोजन में कई गणमान्य जन उपस्थित रहे। लोगों ने आयोजकों को श्रावण मास के इस पुण्य कार्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा, सहयोग और धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है।भंडारे का आयोजन पुराने डाकघर के पास, कोतवाली रोड पर शिवभक्तों की सेवा और उनकी श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए किया गया। इस दौरान “हर हर महादेव” के जयघोषों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। भंडारे में श्रद्धालुओं को पूड़ी-सब्जी, हलवा, रायता, तहरी प्रसाद के रूप में वितरित किए गए। भंडारे की व्यवस्था और संचालन में अनेक युवा कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही, जिन्होंने पूरे आयोजन को अनुशासित, सौहार्दपूर्ण और सफल बनाया। आयोजकों ने कहा कि इस मास में भंडारा आयोजित कर अधिक से अधिक पुण्य की प्राप्ति की जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसे आयोजन और अधिक भव्यता के साथ किए जाएंगे, ताकि समाज में सेवा और धर्म की भावना को और प्रगाढ़ किया जा सके। इस दौरान अक्षित गंगवार, आयुष सक्सेना, आकर्ष मिश्रा, अथर्व सक्सेना, उत्कर्ष मिश्रा, हर्षित गंगवार, संतोष भारती, प्रांजल सक्सेना, दक्ष सरीन, अभय कश्यप, काव्यांश सक्सेना, राज मिश्रा, मंथन सक्सेना, यश सक्सेना, गुरप्रीत, सुशांत छाबड़ा आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular