Homeराज्यउत्तर प्रदेशपेंशन बढ़ोतरी न होने सेआक्रोशित पेंशनरो ने ईपीएफओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया

पेंशन बढ़ोतरी न होने सेआक्रोशित पेंशनरो ने ईपीएफओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : केंद्र/राज्य सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों, सहकारी/निजी संस्थाओं ,एवं मीडिया हाउसों के पेंशनरों की न्यूनतम पेंशन केंद्र सरकार द्वारा न बढ़ाये जाने के विरोध में देश भर में प्रदर्शन किया जा रहा है इसी क्रम मेंआज गोमती नगर स्थित ईपीएफओ कार्यालय पर रोडवेज, एच ए एल, एग्रो एसएफसी ,अपट्रान पी सी एफ,सीड कॉरपोरेशन, पर्यटन निगम, आईटीआई सहित कई निजी संस्थाओं के सैकड़ो पेंशनरो एवं कार्यरत कर्मियों ने सभा कर विरोध प्रदर्शन किया I

सभा में वक्ताओं ने कहा कि ईपीएस 95 पेंशनर 9 वर्षों से शांतिपूर्ण आंदोलन कर न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए महीना ,महंगाई भत्ता, पति-पत्नी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा और माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार सभी को समान रूप से उच्च पेंशन का लाभ दिए जाने की मांग कर रहे हैं I

केंद्रीय श्रम मंत्री द्वारा बार-बार पेंशन बढ़ोतरी का आश्वासन दिए जाने के बावजूद अभी तक ईपीएफओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है Iसरकार इतनी असंवेदनशील है कि आर्थिक बदहाली झेल रहे 200-250 वृद्ध पेंशनर प्रतिदिन असमय काल का ग्रास बना रहे हैं परंतु सरकार आंखें मूंदे बैठी है Iजिस कारण मजबूर होकर वृद्ध पेंशनरों को आंदोलन करना पड़ रहा है I इस संबंध में केंद्रीय श्रम मंत्री के नाम एक ज्ञापन क्षेत्रीय आयुक्त ईपीएफओ को सौपा गया I

सभा को मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के एस तिवारी, राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर,प्रांतीय महामंत्री राजशेखर नागर,आर एन द्विवेदी,संगठन मंत्री पीके श्रीवास्तव मुख्य समन्वयक उमाकांत सिंह,मीडिया प्रभारी सुभाष चौबे प्रांतीय कोषाध्यक्ष दिलीप पांडे,,अशोक बाजपेई,रामदरस, डीडी यादव सूरज प्रसाद, एस पी सिंह , जय राम वर्मा आदि ने संबोधित किया I सभा के उपरांत एक रैली भी निकली गई और ईपीएफओ द्वारा की जा रही मनमानी एवं तानाशाही के विरुद्धनारेबाजी भी की गई ।

RELATED ARTICLES

Most Popular