Homeराज्यउत्तर प्रदेशबाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने के उद्देश्य से गठित की गई टीम

बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने के उद्देश्य से गठित की गई टीम

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद को बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के लिए शहर के 5 मुख्य चौराहों पालीटेक्निक चौराहा, आईजीपी चौराहा, अवध चौराहा, जीपीओ चौराहा और चारबाग चौराहे पर AHQ, नगर निगम, प्रोबेशन कार्यालय की संयुक्त टीम लगाकर सिग्नल्स पर भिक्षावृत्ति करने वालों की सतत् निगरानी करते हुए उनकी काउंसलिंग करके उनको समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे है। निरीक्षण की शुरुआत जिलाधिकारी द्वारा पालीटेक्निक चौराहे से की गई। जिलाधिकारी द्वारा चौराहे पर पहुंच कर निगरानी कर रही टीम के साथ संवाद किया गया। जिलाधिकारी द्वारा AHQ की टीम को निर्देश दिए कि स्थानीय थाने से समन्वय करते हुए निगरानी और भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों को ट्रेस करने में सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी सिग्नल पर भिक्षावृत्ति करते हुए या सामान बेचते हुए बच्चे मिले तो उनका चिन्हित करते हुए उनको ट्रैक किया जाए कि वह कहां से आते है और उनके परिवारों की काउंसलिंग करते हुए उनको सरकारी की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाते हुए उनको समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जाए। इसी प्रकार जिलाधिकारी द्वारा जीपीओ चौराहे का भी निरीक्षण करते हुए टीम से संवाद किया और चौकी प्रभारी को निर्देश दिए कि उनके द्वारा टीम का पूरा सहयोग करते हुए सिग्नल पर भिक्षावृत्ति करने वालो पर अंकुश लगाया जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular