Homeराज्यउत्तर प्रदेशबिजली कर्मचारियों नें विरोध सभा कर सीएम को भेजा ज्ञापन

बिजली कर्मचारियों नें विरोध सभा कर सीएम को भेजा ज्ञापन

लखनऊ,लाइव सत्यकाम न्यूज। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों को 55 वर्ष कि अवस्था में कार्य से न हटाने, नियमित कर्मचारियों कि भांति 60 वर्ष कि आयु तक कार्य करने कि अनुमति देने, कर्मचारियों कि छंटनी न करने,मानक के अनुरूप कर्मचारियों कि तैनाती करने, हटाए गए कर्मचारियों के बकाए वेतन का भुगतान कराते हुए कार्य पर वापस लेने हेतु प्रदेश के भिन्न-भिन्न जनपदों में दोपहर 12 बजे से दो घंटे तक विरोध सभा कर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम संबोधित ज्ञापन दिया गया।

लखनऊ जनपद में मुख्य अभियन्ता, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अमौसी क्षेत्र बंगला बाजार लखनऊ को उक्त समस्याओं से सम्बंधित मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

इस बीच अधिशासी अभियन्ता परीक्षण खण्ड नवम इन्द्रलोक हाइडिल कालोनी कृष्णा नगर लखनऊ व अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल चतुर्थ इन्द्रलोक हाइडिल कालोनी कृष्णा नगर लखनऊ कि उपस्थिति में संगठन पदाधिकारियों व मुख्य अभियन्ता बंगला बाजार के बीच वार्ता हुई जिसमें मुख्य अभियन्ता बंगला बाजार द्वारा सर्किल 4 से हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस लेने हेतु मध्यांचल प्रबंधन को डिमाण्ड भेजने व हटाए गए कर्मचारियों के बकाए वेतन का भुगतान कराते हुए उन्हें कार्य पर वापस लेने हेतु उचित कार्रवाई करने तथा संगठन द्वारा दिए गए ज्ञापन को उचित माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular