Homeराज्यउत्तर प्रदेशबिजली के निजीकरण के विरोध में ज्ञापन दो अभियान जारी

बिजली के निजीकरण के विरोध में ज्ञापन दो अभियान जारी

मथुरा में संविदा कर्मियों ने दिया सामूहिक त्यागपत्र

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ :संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि निजीकरण के विरोध में शांतिपूर्वक ध्यान आकर्षण सभाएं और प्रदर्शन करते हुए आज 150 दिन हो गए हैं और पावर कार्पोरेशन प्रबंधन ने संघर्ष समिति से इस मामले में एक बार वार्ता तक करना जरूरी नहीं समझा। प्रबंधन उल्टे बिजली कर्मचारियों ,संविदा कर्मियों और अभियंताओं का उत्पीड़न करने पर उतारू है। प्रबंधन के उत्पीड़न से परेशान होकर आज मथुरा के सभी संविदा कर्मियों ने सामूहिक त्यागपत्र दे दिया है।
संघर्ष समिति ने कहा कि प्रबंधन की अवैध ढंग से नियुक्त किए गए ट्रांजैक्शन कंसलटेंट के साथ मिली भगत है। इसी कारण कंसल्टेंट का झूठा शपथ पत्र और सभी फर्जी दस्तावेज सामने आने के बावजूद प्रबंधन कंसल्टेंट की नियुक्ति को रद्द करना तो दूर रहा इसी कंसल्टेंट के साथ मिलकर पूर्वांचल विधुत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विधुत वितरण निगम के निजीकरण के आर एफ पी डॉक्यूमेंट तैयार करा रहा है।
संघर्ष समिति ने कहा कि मध्यांचल के प्रबंध निदेशक ने बिजली अभियंताओं को धमकी दी है कि वे 28 अप्रैल तक अपने घरों पर स्मार्ट मीटर लगवा लें। इसी प्रकार का दबाव अन्य स्थानों पर भी बनाया जा रहा है। संघर्ष समिति ने कहा कि यह इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 का उल्लंघन है। बिजली कर्मियों को रियायती बिजली की सुविधा एक्ट के जरिए मिल रही है और रियायती बिजली की सुविधा समाप्त करने के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं जिसका बिजली कर्मी पुरजोर विरोध करेंगे। इसी प्रकार 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए जिम्मेदार बिजली कर्मचारियों पर फेशियल अटेंडेंस थोपा जा रहा है। अत्यंत अल्प वेतन भोगी संविदा कर्मियों के पास एंड्रॉयड फोन नहीं होता। ऐसे में एंड्रॉयड फोन के जरिए फेशियल अटेंडेंस सीधे-सीधे उत्पीड़न है। संघर्ष समिति ने कहा कि यह सब कार्यवाही निजीकरण के विरोध में चल रहे सफल आंदोलन से बौखला कर पावर कार्पोरेशन प्रबंधन कर रहा है।
ज्ञापन दो अभियान के अंतर्गत लखनऊ में विधायक अरमान खां,कानपुर में विधायक नीलिमा कटियार, घोसी में विधायक सुधाकर सिंह, औराई में विधायक दीनानाथ भास्कर और अन्य स्थानों पर कई विधायकों और जनप्रतिनिधियों को आज ज्ञापन दिए गए।
आज बिजली कर्मचारियों ने प्रदेश के समस्त जनपदों और परियोजनाओं पर सभाएं कर 01 मई को होने वाली बाइक रैली और मई महीने में होने वाले आंदोलन की तैयारी की।

RELATED ARTICLES

Most Popular