Homeराज्यउत्तर प्रदेशबैंक पेंशनर्स एवं रिटायरीज ऑर्गेनाइजेशन द्वारा बैठक आयोजित

बैंक पेंशनर्स एवं रिटायरीज ऑर्गेनाइजेशन द्वारा बैठक आयोजित

लाइव सत्यकाम न्यूज; लखनऊ : कोऑर्डिनेशन ऑफ बैंक पेंशनर्स एवं रिटायरीज ऑर्गेनाइजेशन की यूपी इकाई द्वारा आज भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन के कार्यालय में दिनेश चंद्रा के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई.

इस अवसर पर पेंशन अपडेशन एवं अन्य लंबित मांगों के संदर्भ में 31 जुलाई को प्रातः 11 बजे से एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल एवं धरना करने का निर्णय सर्वसम्मत से लिया गया।

बैठक को संगठन महासचिव अतुल स्वरूप, के के सिंह- संगठन सचिव, वी के अवस्थी, हरिराम पांडे, संजीव अग्रवाल, ए के सिन्हा ( सभी स्टेट बैंक ) इनके अतिरिक्त हरिहर सिंह व रूबी कंचन (इंडियन बैंक), धीरेंद्र कुमार (आईओबी), आर. एन. वर्मा (पीएनबी), मो0 मूसा (केनरा बैंक) आदि अन्य बैंकों के प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।

मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि 31 जुलाई को प्रातः 11 बजे से स्टेट बैंक मुख्य शाखा, हजरतगंज के पास एक दिवसीय भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन आहूत किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular