लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी निशातगंज क्षेत्र में रेलवे द्वारा आवंटित भूखंड स्वामियों को पुनः नीलामी की नोटिस दिए जाने के विरोध मे राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार संदीप बंसल के नेतृत्व मेंमंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल से मिले l
संदीप बंसल ने कहा कि इस संदर्भ में देश के यशस्वी रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह द्वारा स्पष्ट रूप से नीलामी प्रक्रिया को स्थगित किए जाने पर अपनी सहमति व्यक्त कर दी गई है उसके पश्चात भी विभागीय स्तर पर कुछ अधिकारी कर्मचारी व्यापारियों को गुमराह कर रहे हैं जो उचित नहीं है l
संदीप बंसल ने मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल से निशातगंज क्षेत्र की नीलामी को माननीय रक्षा मंत्री जी की मंशा के अनुसार तत्काल स्थगित किए जाने की मांग की और व्यापारियों को इस तनाव से मुक्त करने को कहा ll
मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने बताया कि संदर्भ में रक्षा मंत्री जी की तरफ से उनको संदेश प्राप्त हो चुका है उनका प्रयास यही रहेगा कि व्यापारियों को किसी भी प्रकार की आसुविधा का सामना न करना पड़ेl
मंडल रेल प्रबंधक से मिलने वालो में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, निशातगंज महामंत्री विपिन अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल रहे।