Homeराज्यउत्तर प्रदेशमंत्र उच्चारण के बीच गणपति महाराज की मूर्ति स्थापना

मंत्र उच्चारण के बीच गणपति महाराज की मूर्ति स्थापना

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : ऑस्कर योग साई कृपा सेवा संस्थान ने अपने श्री श्री गणेश उत्सव के 16 वें वर्ष में प्रवेश करते हुए बुधवार को मंत्र उच्चारण के बीच गणपति महाराज की मूर्ति स्थापना की। शिवाजी मार्ग हीवेट रोड पर शुरू हुए श्री श्री गणेश उत्सव स्थल को भव्य ढंग से सजाया गया है ।

बताते चलें श्री गणपति महाराज को क्षेत्र में स्थानीय लोग शिवाजी मार्ग का राजा के नाम से भी बुलाते हैं। यहां पर भारी संख्या में स्थानीय लोग सुबह से लेकर शाम तक आरती और अन्य पूजन व कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं।

श्री श्री गणेश उत्सव के आयोजक गणेश शंकर पवार ने बताया बुधवार को शुरू हुए श्री श्री गणेश उत्सव में सबसे पहले पंडित के द्वारा मंत्र उच्चारण के बीच विधि विधान से मूर्ति की स्थापना की गई। बप्पा की स्थापना सुमन पवार ने किया। स्थापना के साथ ही शिवाजी मार्ग के राजा का श्रृंगार किया गया।

उसके बाद हुए पूजा अर्चना में भक्तों ने बढ़कर के भाग लिया। शाम को भव्य आरती में सैकड़ो की संख्या में भक्तगण शिवाजी मार्ग के राजा के दर्शन के लिए उमड़े। आयोजक पदाधिकारी योग शिक्षका सुमन ने भक्तों को प्रसाद वितरण किया।

गणेश शंकर पवार ने बताया कि बुधवार को शिवाजी मार्ग लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपाल दीक्षित व मंत्री अतुल त्रिपाठी व कई व्यापारियों ने पूजा अर्चना किया। इसके साथ ही व्यापारियों को रामचरितमानस पुस्तक व अंगवस्त्र भेंट किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular