लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी द्वारा सरवर आलम को प्रदेश सचिव के साथ साथ अलीगढ़ जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया। श्री त्रिवेदी द्वारा प्रदेश महासचिव अख्तर खान की संस्तुति पर सरवर आलम को ये दायित्व सौंपने के साथ ही कहा कि श्री सरवर उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन की नीतियों पर चलते हुए उत्तर प्रदेश के सभी टिम्बर व्यापारियों के हितों के लिए संघर्ष करने का कार्य करेंगे। श्री त्रिवेदी ने बताया कि जल्द ही संगठन का राष्ट्रीय स्तर गठन किया जाएगा ताकि उत्तर प्रदेश के साथ साथ देश भर के टिम्बर व्यापारियों को एक साथ लाया जा सके और इस साल के अंत तक राष्ट्रीय अधिवेशन के माध्यम से टिम्बर व्यापारियों की एकता को और मजबूत किया जा जाएगा। नियुक्ति पत्र सौंपने वालो में प्रमुख से प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी,महासचिव अख्तर खान, अनिकेत सिंह, अधिवक्ता आस मोहम्मद सहित तमाम लोग मौजूद रहे!
यूपी टिम्बर एसोसिएशन ने अलीगढ़ के सरवर आलम को प्रदेश सचिव नियुक्त किया
देश भर के काष्ठ आधारित उद्योगों के व्यापारियों को जोड़ने का है लक्ष्य – मोहनीश त्रिवेदी
RELATED ARTICLES


