लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : “रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो” के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी(आप) उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में सरयू से संगम तक पदयात्रा निकालेगी। यह पदयात्रा आगामी 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती से शुरू होगी और 15 नवंबर को समापन होगा । पदयात्रा में सांसद संजय सिंह के साथ बड़ी संख्या में प्रदेश के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे उन्होंने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं से आवाह्न किया है कि इस पदयात्रा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले।
गुरुवार को राजधानी लखनऊ में पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर प्रेस वार्ता करते हुए सांसद संजय सिंह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का युवा रोजगार मांग रहा है, लेकिन उसे सिर्फ़ पेपर लीक का सामना करना पड़ रहा है। फिर चाहे वह लेखपाल की भर्ती हो, शिक्षक भर्ती हो सिपाही भर्ती हो या दरोगा भर्ती हो, भ्रष्टाचार इस हद तक व्याप्त हो गया है कि अभी हाल में पीसीएस जे का पेपर भी लीक हो गया। उन्होंने कहा कि पेपर लीक के इस खेल से लाखों नौजवानों का भविष्य बर्बाद हो गया है और जो लोग नौकरी कर रहे हैं, वह भी आए दिन अलग-अलग समस्याओं से गुजर रहे हैं कहीं शिक्षामित्र आत्महत्या कर रहे हैं तो कहीं आंगनवाड़ी में कार्य करने वाली बहने संघर्ष कर रही हैं। यही नहीं शिक्षकों के लिए टीईटी पास करने का एक नया फरमान जारी कर दिया गया है। संजय सिंह ने कहा कि रोजगार के मामले में पूरा उत्तर प्रदेश आज जीरो पर खड़ा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के नौजवानों से अपील की कि इस पदयात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लीजिये।
सामाजिक न्याय पर बात करते हुए आप सांसद संजय सिंह ने कहा की उत्तर प्रदेश में जातियों के नाम पर जो भेदभाव हो रहा है, जिस तरह से समाज के शोषित वंचित और दलित लोगों का अधिकार छीना जा रहा है। उनकी नौकरियां छीनी जा रही हैं, उनका आरक्षण मारा जा रहा है। यही नहीं थानों और सरकारी विभागों में भी उनका उत्पीड़न हो रहा है। दलित शोषित और वंचित वर्ग के लोगों को अपना काम करने के लिए केवल रिश्वत देनी पड़ती है बल्कि जातीय दंश भी झेलने पड़ रहा है। इसलिए सामाजिक न्याय की व्यवस्था उत्तर प्रदेश में लागू होनी चाहिए। अभी हाल ही में लखीमपुर में कॉपरेटिव बैंक में 27 पदों के सापेक्ष 15 ठाकुर, 4 ब्राह्मण की भर्ती कर आरक्षण घोटाला करते हुए दलित, पिछड़ा और आदिवासी समाज के हकों को मारा गया है।
संजय सिंह ने कहा कि पदयात्रा में हमारा नारा है “रोजगार दो सामाजिक न्याय दो”। उन्होंने कहा कि चार प्रमुख जनपदों अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से गुजरने वाली इस पदयात्रा के दौरान जगह-जगह सभाओं और जन संवाद के माध्यम से जनता के मुद्दों को सामने लाने का प्रयास किया जाएगा। संजय सिंह ने बताया कि लगभग 200 किलोमीटर की इस पदयात्रा में हमारे तीन प्रमुख प्रांत अयोध्या प्रांत, बौद्ध प्रांत और काशी प्रांत के साथी शामिल होंगे। इसके लिए हमने 7 सदस्यीय समिति बनाई है, जिसमें निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल, बौद्ध प्रांत अध्यक्ष इमरान लतीफ, अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल, काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी, तिरंगा शाखा प्रमुख जनक प्रसाद और प्रदेश सचिव श्रद्धा चौरसिया को इस आयोजन समिति का सदस्य बनाया गया है, जिनकी देखरेख में यह पूरी पदयात्रा चलेगी।
प्रेस वार्ता में निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल,मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे, अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल और अंकित परिहार मौजूद रहे ।


