Homeराज्यउत्तर प्रदेशलखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है चौक का जुलूस

लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है चौक का जुलूस

लखनऊ,लाइव सत्यकाम न्यूज:शुक्रवार को चौक की ऐतिहासिक ऊंट वाली होली धूमधाम से मनाई गई।जिसमे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा शामिल हुए। यह कार्यक्रम चौक होलिकोत्सव समिति द्वारा आयोजित किया गया। ब्रजेश पाठक ऊंट पर सवार होकर प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी। ब्रजेश पाठक के साथ उनके बेटे भी सामिल हुऐ,बोले- मैं बचपन से चौक में होली मनाता आ रहा हूं।

राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने खुले मंच से कहा- राहुल गांधी का सेहरा नहीं बंधता तो हमारे साथ आ जाएं। हम उनका सेहरा भी बनवा देंगे और होली भी खेलवा देंगे। शर्मा ने विपक्ष के नेताओं का नाम लेकर अखिलेश, मायावती, राहुल को होली खेलने के लिए बुलाया।

कोनेश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुई इस भव्य शोभायात्रा में ऊंट, घोड़े, बैंड-बाजे और रंग-गुलाल की बौछार की गई। शोभायात्रा जैसे-जैसे नक्खास की ओर बढ़ी, रंगों और गुलाल से पूरा इलाका सराबोर होता गया। लोग अबीर-गुलाल उड़ाते हुए एक-दूसरे को होली की बधाइयां दीं। धार्मिक ध्वज, ढोल-नगाड़ों की गूंज और ‘राधे-राधे’ के जयघोष के बीच पूरा चौक रंगमय हो उठा। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल तैनात रहे।

चौक की यह अनोखी होली कई वर्षों से अपनी परंपरा और भव्यता के लिए प्रसिद्ध है। यहां ऊंटों के साथ होली खेलने की परंपरा इसे खास बनाती है। आयोजकों के अनुसार, यह अनूठा आयोजन लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है।

RELATED ARTICLES

Most Popular