Homeराज्यउत्तर प्रदेशसनातन ध्वजवाहिका सपना गोयल ने स्वदेशी अपनाओ अभियान का किया श्रीगणेश

सनातन ध्वजवाहिका सपना गोयल ने स्वदेशी अपनाओ अभियान का किया श्रीगणेश

अगले चरण में गांव-गांव जाकर, संचालित किया जाएगा अभियान

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में “स्वदेशी अपनाओ अभियान” का श्रीगणेश किया गया। शनिवार 6 सितम्बर को भूतनाथ मार्केट स्थित बी – 209, सावित्री प्लाजा में “सुन्दर काण्ड महाअभियान, भारत वर्ष की बने पहचान” से जुड़ी जरूरतमंद मातृशक्तियों को स्वदेशी घरेलू उत्पाद भेंट कर संकल्प करवाया गया कि राष्ट्रहित और उन्नति हेतु सभी “विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करेंगे और स्वदेशी अपनाएंगे”। इसके साथ ही “वोकल फॉर लोकल” का महामंत्र जिलों से लेकर दिलों तक पहुंचाएंगे।

उन्होंने बताया कि अनंत चतुर्दशी ही वह पावन दिवस है जब भगवान विष्णु ने 14 लोकों की रचना कर अपने अनंत स्वरूप के दर्शन देकर, इन 14 लोकों की रक्षा का संकल्प लिया था। वर्तमान में हर देशवासी को भी राष्ट्र कल्याण के लिए स्वदेशी का संकल्प लेना होगा। इस सभा में मातृशक्तियों ने एक स्वर में आवाह्न किया कि “दूध, दही मट्ठा थाली में, पेप्सी, कोकोकोला नाली में”।

मासिक संगोष्ठी में सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल ने बताया कि स्वदेशी अभियान के तहत कौन-कौन से स्वदेशी उत्पाद हम खरीद सकते हैं और हमें किन-किन विदेशी उत्पादों का बहिष्कार करना है, इसकी जानकारी पम्पलेट के माध्यम से जन-जन तक पहुंचायी जाएगी। इसके साथ ही मातृशक्तियां गांव-गांव जाकर जनजागृति सभाएं आयोजित करेंगी। स्वयं सनातन ध्वजवाहिका सपना गोयल, विभिन्न आध्यात्मिक आयोजनों में सुंदरकांड पाठ करने वाली मातृशक्तियों को स्वदेशी उत्पाद भेंट करके, स्वदेशी अपनाने का संकल्प करवाएंगी।

उनके अनुसार लखनऊ के झूलेलाल वाटिका से शुरू हुआ सुंदरकांड महा अभियान केवल एक साल की अल्पावधि में भारतवर्ष की पहचान बन गया है। बिना किसी सरकारी या निजी सहयोग के, बीते 10 मार्च 2024 को महिला दिवस के उपलक्ष्य में पांच हजार से अधिक मातृशक्तियों द्वारा लखनऊ के झूलेलाल घाट पर सामूहिक सुंदरकांड का भव्य अनुष्ठान सम्पन्न करवाया गया था। सामूहिक सुंदरकांड का अभियान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वृहद रूप में निरंतर संचालित किया जा रहा है।

इसके तहत नैमिषारण्य तीर्थ, उत्तराखंड कोटद्वार के प्रतिष्ठित प्राचीन मंदिर सिद्धबली परिसर, काशी के बाबा विश्वनाथ मंदिर परिसर, मथुरा स्थित भगवान कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर और प्रयागराज के लेटे हुए हनुमान मंदिर परिसर में भी सामूहिक सुंदरकांड पाठ का अनुष्ठान, सफलतापूर्वक आयोजित करवाया जा चुका है। इसके साथ ही अयोध्या जी जन्मभूमि परिसर में मातृशक्तियों द्वारा सामूहिक “मासिक सुंदरकाण्ड पाठ” का सिलसिला बीते साल 11 सितम्बर से शुरू हो गया है। वर्तमान में यह अभियान देश ही नहीं विदेशों तक में लोगों को भारतीय संतों और देवों की महान संस्कृति से जोड़ रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular