Homeराज्यउत्तर प्रदेशसरकार में सड़कों पर बने गड्ढों को दिखाकर भाजपा के विकास पर...

सरकार में सड़कों पर बने गड्ढों को दिखाकर भाजपा के विकास पर सवाल खड़े कर रहे हैं अखिलेश यादव

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ :  { अभी हाल-फिलहाल में ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ था। उस वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा गया कि उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम अखिलेश यादव एक नेशनल टीवी न्यूज चैनल की महिला रिपोर्टर
को यह कहते हुए देखे गये कि वह भाजपा की रिपोर्टर है। हालांकि, हम ऐसे वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं। इसके पहले भी इसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सपा अध्यक्ष के कुछ वीडियो देखे गये जिसमें वह मीडिया पर पक्षपात करने और सही ख़बरों को नहीं दिखाने का आरोप लगा रहे हैं तो कभी किसी रिपोर्टर से उसका सर नेम पूछते हुए देखे गये। हम एक फिर ऐसी ख़बरों और वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं लेकिन सबसे महत्त्वपूर्ण तथ्य यह है कि आज अखिलेश यादव ने सड़कों की गड्ढों, सिस्टम की नाकामियों, अस्पताल के बेड पर कुत्ते या अन्य किसी भ्रष्टाचार आदि की ख़बरें और वीडियो साझा कर बीजेपी सरकार पर दबाव बना रहे हैं तो उन्हें यक़ीनन उसी मीडिया का शुक्रगुजार होना चाहिये। }

सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे और उन गड्ढों में जमा पानी की वीडियो को साझा कर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव एक बार फिर से कहीं न कहीं उत्तर प्रदेश सड़क और लोकनिर्माण विभाग को आईना दिखा रहे हैं। ऐसे विजुअल को एक्स पर अपने हैंडल से साझा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपाइयों ने उत्तर प्रदेश के हालात बिगाड़ दिया है। वे किस मुंह से विजन की बात कर रहे हैं। सपा अध्यक्ष ने बरसात के मौसम में खस्ताहाल हुयी इन सड़कों की झलकियां दिखाकर भाजपा सरकार के विकास के दावे पर सवाल खड़े किये। उन्होंने लिखा कि भाजपा पुल का निर्माण चलने के लिये करती है फिर भ्रष्टाचार करने के लिये करती है। उन्होंने आगे लिखा कि धंसते हुए पुल, ढ़हती हुई टंकी, टपकते हुए छत और टूटते हुए सड़क बताती हैं कि भाजपा का हर निर्माण भ्रष्टाचार का प्रमाण है।
सपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर्मक्षेत्र गोरखपुर का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि भाजपा सरकार में बना देश का सबसे महंगा एक्सप्रेस वे ‘ गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे ‘ में भी भाजपाई भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर और गोरख धंधे का शिकार होकर पहले ही मानसून में जगह-जगह उखड़ गया है। उन्होंने कहा कि यह वही भाजपा सरकार है जो गड्ढे भरने और बात-बात में जांच बैठाने का दावा करती थी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर भाजपाइयों ने अपनी जेबें नहीं भरी होती तो गड्ढे भर जाते।

बता दें कि लखनऊ में बीजेपी सरकार ने मेट्रो के अगले फेज पर काम शुरू करने की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्टों की माने तो केंद्रीय मंत्रीमंडल से मंगलवार को लखनऊ में मेट्रो प्रोजेक्ट के फेज-1बी को मंजूरी मिल गई है जिसकी अनुमानित दूरी 34 किमी बतायी जा रही है। इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए एक्स पर एक पोस्ट साझा कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और सतत सहयोग का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश विकास यात्रा पर आगे बढ़ते हुए लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के फेज-1बी को स्वीकृति मिली है। मेट्रो रेल परियोजना की इस ख़बर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स हैंडल पर लिखा कि लखनऊ मेट्रो को हमने जहां तक विकसित किया था और आगे का प्लान तैयार करके दिया था, इस सरकार ने उससे आगे बढ़ने की घोषणा में ही 8 साल से भी ज़्यादा का समय लगा दिया। उन्होंने पीएम मोदी पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए लिखा कि लगे हाथों अगर ‘प्रधान नगरी’ के मेट्रो का भी भला हो जाता तो वहां हर दिन जाम में फंसी रहने वाली जनता को भी कुछ राहत मिल जाती। अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर तंज़ कसते हुए कहा, और रही बात ‘मुख्य नगरी’ में मेट्रो की तो उसका क्या कहना, वहां तो इंजनों की टकराहट में पटरी ही नहीं बिछ पा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular