Homeराज्यउत्तर प्रदेशस्वतंत्रता दिवस पर अनीस मंसूरी ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

स्वतंत्रता दिवस पर अनीस मंसूरी ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने देश व प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि आज़ादी हमारे पूर्वजों के बलिदान, संघर्ष और त्याग की अमूल्य देन है, जिसे हमें सहेजकर रखना है।
अनीस मंसूरी ने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को मज़बूत करने में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि तिरंगे की शान और संविधान की मर्यादा की रक्षा करना हर भारतवासी का कर्तव्य है।

उन्होंने विश्वास जताया कि आपसी प्रेम, सहयोग और राष्ट्रीय भावना से ही भारत को दुनिया में एक मजबूत, समृद्ध और गौरवशाली राष्ट्र बनाया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular