Homeव्यापारअधिकारी डराए नहीं व्यापारी का सहयोग करें

अधिकारी डराए नहीं व्यापारी का सहयोग करें

उत्तर प्रदेश को प्रथम पायदान पर व्यापारी ही लेकर जाएगा :संदीप बंसल

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य कर के प्रमुख सचिव एम देवराज के साथ अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में उद्यमियों व्यापारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।

लाल बहादुर शास्त्री भवन में संपन्न हुई बैठक में संदीप बंसल ने स्पष्ट कहा की विभाग के अधिकारी जीएसटी के लिए डराए नहीं व्यापारियों का सहयोग करें क्योंकि व्यापारी ही उत्तर प्रदेश को उद्योग और व्यापार के लिए देश में पहले स्थान पर लेकर के जाएगा उन्होंने 18 सूत्री सुझाव पत्र पर प्रमुख सचिव के साथ लगभग 1 घंटे से अधिक चर्चा की इसके प्रमुख बिंदुओं में जीएसटी विभाग द्वारा किसी भी स्तर पर व्यापारी का शोषण रोके जाने और उसे पर भरोसा किए जाने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन कपड़ा स्टेशनरी जैसे व्यापार पर एक ही प्रकार का टैक्स होना चाहिए और खास तौर पर लखनऊ की चिकनकारी हस्तशिल्प के अंतर्गत आता है उसे पर कर समाप्त होना चाहिए एचएसएन कोड के झमेले से व्यापारी को मुक्त करते हुए एक ही कोड होना चाहिए टेंट में समाधान योजना एक प्रतिशत की होनी चाहिए रिटर्न प्रणाली को अत्यंत सरल किया जाना चाहिए जीएसटी R1 और जीएसटी आर 3b दो अलग-अलग रिटर्न के बजाय एक ही फॉर्म होना चाहिए आईटीसी के क्लेम के लिए व्यापारी को कटाई परेशान ना किया जाए यदि त्रुटि वर्ष कोई गलत प्रविष्टि हो गई है तो उसको नोटिस देने के बजाय व्यापारी से बात की जानी चाहिए इस प्रकार दंडात्मक कार्यवाही में भी व्यापारी से बात हो उसको अवसर मिले उसका खाता भी चीज ना किया जाए। ..

वेट कॉल के लंबित मामले उसे पर अनावश्यक नोटिस और उत्पीड़न ना किया जाए जीएसटी में ब्याज और अर्थ रेंट माफी योजना चालू रखी जाए एक पक्षी आदेश में व्यापारी को पुनः सुनवाई का अवसर दिया जाए पोर्टल की समस्या समाप्त की जाए
और सबसे महत्वपूर्ण नई जीएसटी की दरों को उपभोक्ता तक पहुंचाने के लिए व्यापारी को यह भरोसा दिलाया जाए कि उसकी बड़ी दरों से दरें घटने पर आईटीसी क्लेम करने पर कोई परेशानी नहीं होगी और उसको किसी प्रकार का विभाग द्वारा कोई नोटिस नहीं दिया जाएगा।

बंसल ने कहा कि व्यापारी जन्मजात राष्ट्रभक्ति है विभाग उसे पर भरोसा करें कभी यह व्यवस्था ठीक हो सकती है जब तक विभाग के दिमाग में व्यापारी की चोर की छवि रहेगी मौजूदा व्यवस्था में बहुत अधिक सुधार के गुंजाइश नहीं है व्यापारी को सम्मान देना होगा और किसी भी स्तर पर ना उसके खाते चीज करने होंगे और ना ही उसको दंड देने कुर्की करने की प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी।

इन सब सुधारो के साथ व्यापारी और ज्यादा पंजीकरण के लिए आगे आएंगे न्यायालय और विभागों में लंबित मामले खत्म होंगे और सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा सरकार और व्यापारी वर्ग के बीच विश्वास की एक नई नई नींव इससे रखी जा सकती है।

प्रमुख सचिव के साथ आयोजित इस बैठक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, संत कबीर नगर से जिला अध्यक्ष श्रवण अग्रहरि उद्योग प्रकोष्ठ के प्रभारी राजीव बंसल सर्जिकल संगठन के अध्यक्ष अनिल उपाध्याय प्रदेश के संगठन मंत्री जावेद बेग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
राज्य कर की तरफ से संयुक्त आयुक्त मुकेश चंद पांडे विशेष सचिव ज्योत्सना एवं कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular