Homeव्यापारकपड़ा व्यापारियों का आवाह्न त्यौहार में विदेशी वस्तुओं छोड़े स्वदेशी अपनाएं

कपड़ा व्यापारियों का आवाह्न त्यौहार में विदेशी वस्तुओं छोड़े स्वदेशी अपनाएं

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ :अमरीका टैरिफ लगाएं जाने पर उतर प्रदेश के कपड़ा व्यापारियों ने कहा कि अमरीका में चिकन के शानदार कपड़ों की बिक्री पर रोक लगेगी इससे अमरीका को भी नुकसान होगा वहां के लोग अब भारत के लग्जरी कपड़े जैसे कॉटन धागों से बने हुए सुंदर आराम दायक बढ़िया किस्म के लग्जरी कपड़े चिकन कपड़ों की अब वहां शॉर्टेज रहेगी।

उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने आह्वाहन किया है कि दीपावली में विदेशी वस्तुओं छोड़े स्वदेशी अपनाएं ट्रंप के टैरिफ का भारत के खुदरा बाजार में व्यापारी वर्ग जोर शोर से विरोध करे खरीदारों को अपने भारत का सामन ही दिखाए संगठन के अध्यक्ष अशोक मोतियानी महामंत्री अनिल बजाज प्रभु जालान सुशील गुरनानी सहित सभी व्यापारियों व पदाधिकारी ने ट्रंप सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की।

सभी ने कहा कि भारत वासी इस दीपावली में भारत की वस्तुओं को ही खरीदे गा व्यापारी नेताओं ने अपने व्यापारियों से अपील की है कि स्वदेशी अपनाओ विदेशी वस्तुओं का त्याग करें संगठन के अध्यक्ष अशोक मोतियानी ने बताया कि ट्रंप को लग्जरी कपड़ों के लिए भारत से समझौता करना ही पड़ेगा विश्व में भारत के कॉटन धागों से बने हुए कपड़ों की बहुत जायदा डिमांड है हमारे देश के व्यापारियों को अब दूसरे देशों से कारोबार बढ़ाना ही चाहिए खास कर लखनऊ के बने हुए चिकन के कपड़ों की तो बहुत जायदा डिमांड रहती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular