लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र नें आशंका जताते हुए कहा कि जिन वस्तुओं 18% 12% 5 %पर थी अब जीएसटी की दर nill यानी ०% हो गई है उन सभी वस्तुओं पर 22 सितम्बर से जब हम बचा हुआ स्टॉक nill पर बेचेंगे तो उक्त बचे हुए स्टॉक की क़ीमत पर जो आईटीसी हमने ली थी वह वापस करनी पड़ेगी
जैसे हमारे पास 10000 रुपये का माल ख़रीदा था और 21/9 की रात 11/59?तक हमे कोई आईटीसी वापस नहीं करना है।
अब २२ की सुबह हमारे पास उस स्टॉक का २००० रुपये का स्टाक बचता है तो 18% जो 360 रुपये है उसे अगर क्रेडिट लेजर में बैलेंस है तो उससे भुगतान करना होगा। sec१८ सब sec ४ के अंतर्गत उपरोक्त विषय आता है।
अब दूसरा विषय देखे
अब प्रश्न यह उठता हैं की जो पैसा वापस किया जाएगा उसकी भरपाई कौन करेगा तो मानी हुई बात है की उसको आप क़ीमत में जोड़ लें।
अब जिसमे रेट कम किया गया वो है जैसे कोई वस्तु 12%थी अब 5% हो गया है इसमें कोई आईटीसी वापस नहीं करनी पड़ेगी
कुल मिलाकर व्यापारी टैक्स के मकड़जाल में फँसा रहेगा और जानता को क्या मिलेगा २२ के बाद देखा जाएगा।


