Homeव्यापारव्यापारियों का राजनाथ सिंह से बिजली के दाम को न बढ़ाए जाने...

व्यापारियों का राजनाथ सिंह से बिजली के दाम को न बढ़ाए जाने का आग्रह

लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ: लखनऊ के व्यापारियों ने लखनऊ के सांसद राजनाथसिंह से आग्रह किया कि मीडिया में खबरें चल रही है कि प्रस्ताव दिया गया है कि बिजली के दामों में बढ़ोतरी की जाएगी बिजली के दामों में बढ़ोतरी से व्यापारियों में नाराजगी बढ़ेगी मौजदा समय में चुनाव नज़दीक है ऐसे में बिजली के दाम नहीं बढ़ाए जाने चाहिए कारोबार के हालात बहुत जायदा खराब है ऐसे में मौजूदा समय में बिजली के दाम बढ़ाया जाना अनुचित होगा इसके अलावा बाजारों से बिजली के मक्कड़ जाल जल्द हटाए जाने चाहिए।

लखनऊ के व्यस्त बाजारों के अंदर खराब सड़के बनाई जानी चाहिए जिससे आने जाने वालों को दिक्कत न हो अमीनाबाद और प्रताप मार्केट की सड़के बहुत खराब है इसे जल्द से जल्द बनाया जाना चाहिए।

कहा कि व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन होना चाहिए जिससे व्यापारियों की समस्याएं बोर्ड के माध्यम से सरकार के बड़े अधिकारयों तक पहुंचा कर समाधान करवाया जा सके कल्याण बोर्ड में व्यापारी संगठनों से ईमानदार लोगों को लिया जाए कोई राजनीतिक व्यक्ति को न लिया जाए।

अभी हाल ही में मकान में दुकानें बनाने वाले प्रदेश सरकार के आदेश का व्यापारी वर्ग स्वागत करते हैं इसी तरह जिन बाजारों में दुकानों में बेसमेंट बन चुके है उनको भी राहत देते हुए रेगूलर किया जाना चाहिए

व्यापारियों ने कहा कि ऑनलाइन कारोबार ने बाजारों से ग्राहक छीन लिए है मार्केट्स में जाम और पार्किंग की समस्याएं विकराल हो चुकी बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी हैं। जिसके चलते ग्राहक ऑनलाइन की तरफ आकर्षित हो रहा है और बाजारों से खरीदार गायब होता जा रहा है मुख्य मुख्य बाजारों में सुधारी करण करने की जरूरत है

जीएसटी का सरलीकरण किया जाना चाहिए जिससे छोटे व्यापारी को राहत मिलेगी

व्यापारियों ने गुजारिश कि इन सभी मांगों पर ध्यान देते हर उचित कदम उठाएं जिससे बाजार और व्यापार बचाया जा सके मिलने वाले मुख्य पदाधिकारियों में प्रदेश अध्यक्ष अशोक मोतियानी महामंत्री अनिल बजाज, रत्न मेघानी,प्रभु जालान, श्याम कृषनानी, पुनीत लालचंदानी, सुशील गुरनानी संजय जसवानी आज उनके आवास पर राजनाथ सिंह का व्यापारियों ने जोरदार स्वागत अभिन्नदन किया। व्यापारियों की मुलाकात में लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल व्यापारियों के साथ रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular