लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : 19 यूपी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी का रैंक समारोह अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आयोजित किया गया, जिसमें कर्नल (डॉ.) दिनेश कुमार पाठक, कमांडिंग ऑफिसर, 19 यूपी गर्ल्स बटालियन मुख्य अतिथि रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। कॉलेज की प्राचार्य प्रो. बीना राय ने स्वागत भाषण देते हुए कैडेट्स को बधाई दी और कहा कि रैंक केवल गौरव और सम्मान का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह कैडेट्स पर राष्ट्रसेवा की जिम्मेदारी भी सौंपता है। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अनुशासन और कड़ी मेहनत से वे अपनी पहचान बना सकती हैं और समाज व देश के लिए आदर्श बन सकती हैं।
लेफ्टिनेंट डॉ. सरिता सिंह ने नव-नियुक्त कैडेट्स को शपथ दिलाई।
मुख्य अतिथि कर्नल (डॉ.) पाठक ने अपने संबोधन में अनुशासन, दृढ़ संकल्प और नियमित व्यायाम के महत्व पर प्रकाश डाला तथा कैडेट्स से एकाग्रचित्त और निरंतर प्रयासरत रहने का आह्वान किया।
इस वर्ष खुशी कुमारी को सीनियर अंडर ऑफिसर, जागृति कुमारी और कुमारी माया को अंडर ऑफिसर, वन्या शुक्ला, अंशिका शुक्ला, तबस्सुम इक़बाल और निशिता साहनी को सार्जेंट, श्रद्धा शुक्ला, शालिनी सिंह, दीक्षा सिंह, ईशा मिश्रा और ईशा मैसी को कॉरपोरल तथा मुस्कान यादव, सानिया शर्मा, नैना और अर्पिता तिवारी को लांस कारपोरल , उनकी कार्यक्षमता, उपस्थिति, नेतृत्व क्षमता और शिविर/गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के आधार पर रैंक प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का समापन लेफ्टिनेंट डॉ. सरिता सिंह के धन्यवाद ज्ञापन तथा एनसीसी गीत और राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।


