लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर के पुस्तकालयाध्यक्ष एवं डालीगंज, लखनऊ निवासी डॉ. डी. एम. पांडेय को मद्रास लाइब्रेरी एसोसिएशन (माला) द्वारा पुस्तकालय क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान को देखते हुए “बेस्ट लाइब्रेरियन अवार्ड ” हेतु चयनित किया गया है।
उक्त समारोह चेन्नई की प्रसिद्ध अन्ना सेंटेनरी लाइब्रेरी में आयोजित हुआ। इस अवसर पर तमिलनाडु ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अरुमुगम , पेरियार यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो. एम. थंगरासु तथा माला एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. के. नित्यानंदम सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
विदित हो कि माला एसोसिएशन की स्थापना भारत में पुस्तकालय विज्ञान के जनक पद्मश्री डॉ. एस. आर. रंगनाथन द्वारा वर्ष 1928 में की गई थी। डॉ रंगनाथन का जन्मदिन पुस्तकालयाध्यक्ष डे के रूप बनाया जाता है । यह कार्यक्रम उनके 133वें जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया।
डॉ. डी. एम. पांडेय को हाल ही में लाइब्रेरी प्रोफेशनल एसोसिएशन, दिल्ली द्वारा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में एल पी ए एक्सीलेंस अवार्ड–2025 भी प्रदान किया जा चुका है।
इसके अतिरिक्त, मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा प्रायोजित नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया (एन डी एल आई) परियोजना के अंतर्गत आई आई टी खड़गपुर द्वारा मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्याल के केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा गठित एमएमएमयूटी एनडीएलआई क्लब को उत्तर प्रदेश राज्य में “ बेस्ट अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस” वाराणसी स्थित आईआईटी (बी एच यू) में आयोजित केंद्रीय कार्यशाला में प्रदान किया गया।
पुस्तकालय क्षेत्र से जुड़े विभिन्न संगठनों एवं पुस्तकालय प्रोफेशनल्स ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।


