लाइव सत्यकाम न्यूज,लखनऊ : नवयुग कन्या महाविद्यालय के हिंदी विभाग की साहित्यिक संस्था ‘नवज्योतिका’ ने ‘काव्योम संस्था’ के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत 9 से 11 सितंबर, 2025 तक विविध साहित्यिक एवं कलात्मक प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया। इन आयोजनों का मूल उद्देश्य छात्राओं में निहित रचनात्मकता और प्रतिभा को प्रोत्साहित करना था।
9 सितंबर: स्वरचित काव्यपाठ, पोस्टर निर्माण और रील मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। छात्राओं ने अपनी कविताओं, साहित्यिक पंक्तियों पर आधारित आकर्षक पोस्टरों और ‘लखनऊ की प्राचीन इमारतें’ विषय पर बनाई गई रीलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
10 सितंबर: इस दिन भाषण, इजहार (मूक अभिनय) और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भाषण का विषय ‘पारंपरिक हिंदी साहित्य और युवा’ था, जबकि इजहार में मुहावरों और लोकोक्तियों को अभिनित किया गया।
11 सितंबर: तत्क्षण भाषण और एकल अभिनय प्रतियोगिताओं ने छात्राओं की तात्कालिक वैचारिक और अभिनय क्षमताओं को उजागर किया।
इन सभी प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ। हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. मंजुला यादव, डॉ अपूर्वा अवस्थी, डॉ अंकिता पांडेय, डॉ मेघना यादव सहित अन्य संकाय सदस्य और ‘काव्योम संस्था’ के प्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
प्राचार्या ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने घोषणा की कि सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को हिंदी दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।


